ETV Bharat / state

Delhi Govt Mid term exam: 20 सितंबर से तीसरी से बारहवीं की परीक्षाएं, डेट शीट जारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 12:00 PM IST

19390186
19390186

दिल्ली के सरकारी स्कूल में मिड टर्म की परीक्षाएं शुरू होनेवाली है. शिक्षा विभाग के मुताबिक यह परीक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होगी और दो पाली में आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों को कई निर्देश भी जारी किए हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र ध्यान दें कि उनकी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मिड टर्म परीक्षा शुरू होने जा रही है. तीसरी से बारहवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों की मिड टर्म परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने परिपत्र जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने बताया कि यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी, जिसमें सुबह की पाली और शाम की पाली के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रमुखों से कहा है कि परीक्षा के लिए दिए गए विवरण के अनुसार आयोजित किया जाना है.

सुबह की पाली तीसरी से पांचवी कक्षा के लिए सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक परीक्षा होगी. छठी से आठवीं कक्षा के लिए सुबह की पाली में 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षाएं होंगी. नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लिए सुबह की पारी सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि शाम की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षाएं होंगी.

स्कूल प्रमुखों को निर्देश : शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान उचित स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पीने का पानी, फर्नीचर आदि सुनिश्चित करें. सभी स्कूलों को सलाह दी जाती है कि एक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक छात्रों के बैठने की व्यवस्था न हो.एक परीक्षा कक्ष में दो पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए. परीक्षा समाप्त होने से पहले छात्र को उत्तर पुस्तिका जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

तीसरी से बारहवीं क्लास की डेट शीट : मिड टर्म परीक्षा के तहत तीसरी से बारहवीं क्लास की परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होंगी. तीसरी क्लास की इंग्लिश, चौथी क्लास की मैथ्स, पांचवी क्लास की ईवीएस, छठी की सोशल साइंस, सातवी की हिंदी आठवी की नेचुरल साइंस, नौवीं की इंग्लिश, दसवीं की मैथ्स, ग्यारहवीं की इंग्लिश और बारहवीं की मैथ्स की परीक्षा आयोजित होगी. यह परीक्षा 7 अक्टूबर तक चलेगी. डेट शीट सुबह/सामान्य और शाम की पाली के स्कूलों के लिए आम है. हालांकि, परीक्षा का समय अलग-अलग है.

प्रश्न पत्र दिए गए समय से 15 मिनट पहले वितरित किए जाएंगे. छात्र प्रश्न पत्र पढ़ेंगे और उत्तर लिखने की योजना बनाएंगे. छात्र निर्धारित समय सुबह 09.30 बजे उत्तर लिखना शुरू कर देंगे. छात्र को सुबह 11:30 बजे/दोपहर 12.00 बजे/दोपहर 12:30 बजे से पहले परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

Delhi School: शिक्षा निदेशालय का आदेश, स्कूलों में पैरेंट्स बच्चों को मोबाइल लेकर न भेजें, वरना जमा कर लिया जाएगा

Delhi School Principals Recruitment: स्कूल प्रधानाचार्यों के 244 पदों के सृजन को LG ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.