ETV Bharat / state

DU: छात्र ग्रुप बनाकर ले रहे थे मदद, परीक्षा विभाग ने जारी की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:46 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में फाइनल ईयर (final year) के छात्रों ने नियमों का पालन ना करते हुए परीक्षा के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ग्रुप बनाया है. जिस पर डीन एग्जाम (dean exam ) ने छात्रों को ऐसे किसी भी ग्रुप से जुड़कर परीक्षा के दौरान मदद नहीं लेने की सलाह दी है.

examination department issues warning to Delhi University students
दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (corona infection) की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University ) में 7 जून से फाइनल ईयर (final year) के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (online open book exam) शुरू हुई है. वहीं परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन को यहा जानकारी मिली कि कुछ कथित छात्रों के द्वारा व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ग्रुप बनाया गया है.


परीक्षा विभाग ने छात्रों को जारी किया मेल

वहीं संबंध में डीन एग्जाम (dean exam) प्रोफेसर डीएस रावत (Professor DS Rawat) ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा दे रहे लगभग ढाई लाख छात्रों को एक मेल भेजा है. जिसमें छात्रों को ऐसे किसी भी ग्रुप से जुड़कर परीक्षा के दौरान मदद नहीं लेने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार

उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों की पहचान कर ली गई है. साथ ही कहा कि यह पूरा मामला नियमों के मुताबिक गलत है और ऐसे छात्रों पर विश्वविद्यालय के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-DU में मेरिट आधारित होगा एडमिशन, डिजिटल ही रहेगी आवेदन प्रक्रिया: कुलपति

ये भी पढ़ें-बोर्ड से प्राप्त अंकों के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय में मिलेगा दाखिला : कुलपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.