ETV Bharat / state

जामिया में प्रवेश परीक्षा शुरू, कोविड-19 नियमों का सख्ती से किया जा रहा है पालन

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:03 AM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है. इसी बीच प्रोफेसर एजाज ने बताया कि परीक्षा को लेकर कई केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कि सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जा सके.

Entrance exam started for admission in Jamia Millia Islamia
जामिया मिल्लिया इस्लामिया

नई दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए 126 स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स की प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं इस परीक्षा को लेकर डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन प्रोफेसर एजाज से बात की.

जामिया में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू

प्रोफेसर एजाज ने बताया कि परीक्षा को लेकर कई केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा सके. उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रवेश थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि परीक्षा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है.

सामाजिक दूरी का रखा जा रहा खास ख्याल

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के डीन प्रोफेसर एजाज ने बताया कि परीक्षा से पहले सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए छात्रों को बिठाया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में छात्रों को पानी की बोतल और सैनिटाइजर साथ में ले जाने की इजाजत दी गई है.

अभिभावकों के लिए बनाया गया वेटिंग एरिया

साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है, जहां पर उनके बैठने के लिए इंतजाम किए गए हैं.

सहायता के लिए जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हुए हैं, जोकि 011-26987338, 9836219994, 9836289994 है. इसके अलावा छात्र अधिक जानकारी के लिए एडमिशन विभाग द्वारा जारी की गई ईमेल आईडी admission@jmi.coe.in पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.