पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट
Updated on: Jan 23, 2023, 11:38 AM IST

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट
Updated on: Jan 23, 2023, 11:38 AM IST
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. हर जगह पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके अलावे संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा लगातार चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. शहर में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. इस दौरान रविवार की देर रात नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गये, जबकि एक बदमाश कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ आगे की कारवाई की जा रही है.
एनकाउंटर में 2 शातिर लुटेरे घायल: नोएडा सेंट्रल जोन के थाना फेस 2 में पहला एनकाउंटर एफएनजी रोड पुस्ता ककराला पर हुआ. जहां पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी दौरान हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब रोककर उनकी जांच करनी चाही तो वो पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया. एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल विशाल पांडेय ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाश की पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी की पहचान गौरव उपाध्याय के रूप में हुई है. दोनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं इनके पास से लूटे हुए मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
ये भी पढ़े: नोएडा में ऐप डाउनलोड करा कर महिला से की ठगी
थाना सेक्टर 58 में मोबाइल स्नैचर से हुई मुठभेड़: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की दूसरी घटना नोएडा जोन के थाना 58 क्षेत्र में हुई है. जब जयपुरिया रोड पर चेकिंग कर रही पुलिस ने संदिग्ध लग रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोकना चाहा तो उसने भी पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि बदमाश की पहचान मोरना निवासी अभिषेक उर्फ काकू के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से पुलिस ने लूट के 5 मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़े: गाजियाबाद में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, नाबालिग आरोपी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास
