ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जंतर मंतर पर देशभर से जुटे कर्मचारी, NPS को समाप्त करने की मांग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 7:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Employees demand to abolish NPS: कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से नई पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटीड पेंशन स्कीम 1972 लागू करने की मांग करने के लिए प्रदर्शन किया. देश के विभिन्न जगहों से रेलवे, नर्सिंग ऑफिसर, डिफेन्स, पोस्टल ESI, EPF, केंद्रीय कर्मचारी आदि इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

दिल्ली जंतर मंतर पर धरना

नई दिल्ली: नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर कर्मचारियों ने धरना दिया. इसमें भारी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से नई पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटीड पेंशन स्कीम 1972 को लागू करने की मांग की. देश के विभिन्न जगहों से रेलवे, नर्सिंग ऑफिसर, डिफेन्स, पोस्टल ESI, EPF, केंद्रीय कर्मचारी आदि इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

पुरानी पेंशन स्कीम हो लागू: दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़,झारखंड दिल्ली एनसीआर से पहुंचे सरकारी कर्मचारियों ने केंद्र की मोदी सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने की मांग की है. इसी को लेकर रविवार को सैकड़ों की संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर महिलाएं भी एकत्रित हुई. एक स्वर में सभी ने आवाज उठाते हुए कहा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए. इस दौरान ETV भारत से बात करते हुए प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारियों ने बताया कि आज हम इसलिए यहां पर एकत्रित हुए हैं कि जो साल 2004 में पुरानी पेंशन स्कीम खत्म कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में डीएलएफ फार्म हाउस के रास्तों पर अवैध कब्जा के खिलाफ प्रदर्शन

पुरानी पेंशन स्कीम की जरूरत: दिल्ली के सरकारी स्कूल की शिक्षक रंजना तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम की जरूरत है क्योंकि आज की जो पीढ़ी है वो मां-बाप से अलग रहती है. हमारे बच्चे हैं विदेशों में जाना पसंद करते हैं और ऐसे में हमारी पुरानी पेंशन स्कीम बुढ़ापे का सहारा थी. उसे खत्म कर दिया गया जब तक हमें पुरानी पेंशन स्कीम हमारे लिए लागू नहीं की जाती है तब तक हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा और आज इसी के तहत हम सभी लोग आज यहां पर इकट्ठा हुए हैं. गोपाल तिवारी और मनीष प्रजापति ने बताया कि नई पेंशन स्कीम का हम कई सालों से विरोध कर रहे हैं और हमारी चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार से ही अपील है कि जल्द से जल्द जो पुरानी पेंशन स्कीम है उसे बहाल किया जाए.

ये भी पढ़ें: बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली की सड़कों पर पैदल मार्च, हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.