ETV Bharat / state

200 करोड़ की ठगी का मामला, ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को बनाया आरोपी

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 2:18 PM IST

ईडी ने 200 करोड़ की ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया है. इससे संबंध में ईडी ने Patiala House Court में पूरक चार्जशीट दाखिल किया है. ईडी ने एक्ट्रेस को ठग सुकेश चंद्रशेखर संबंधित 200 करोड़ के रंगदारी मामले में आरोपी पाया है.

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली: ईडी (Enforcement Directorate) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) को आरोपी बनाया है. ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में दाखिल पूरक चार्जशीट (supplementary charge sheet) में जैकलीन को आरोपी बनाया है. ईडी (Enforcement Directorate) इस उगाही मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है.

ईडी अप्रैल में इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने पांच करोड़ 71 लाख रुपये से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे. सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था. इन गिफ्टों में 52 लाख रुपये का विदेशी घोड़ा और 9 लाख रुपये की एक पारसी बिल्ली भी शामिल है.

बता दें कि 28 मई को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) को आईफा अवार्ड समारोह (IIFA Award Ceremony) में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी जाने की अनुमति दे दी थी. जैकलीन को 31 मई से 6 जून तक विदेश यात्रा पर जाना था. हालांकि ईडी लगातार एक्ट्रेस को तलब कर बार-बार पूछताछ करने के लिए राजधानी दिल्ली बुलाती रहती है.

बता दें, इस 200 करोड़ की ठगी के मामले में ईडी ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल (Lena Maria Paul) दिल्ली की तिहाड़ जेल (Delhi Tihar Jail) में बंद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.