ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया के पीए को ईडी ने सात घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:39 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:23 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले में ED ने शनिवार को डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा से 7 घंटे तक लंबी पूछताछ की. इसके बाद रात में छोड़ दिया. इससे पहले दोपहर में सिसोदिया ने ट्वीट कर शर्मा को गिरफ्तार करने का दावा किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा (रिंकू) को करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि शराब घोटाले मामले में ईडी के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की थी. दोपहर में सिसोदिया के हवाले से खबर आई कि शर्मा को ED ने अरेस्ट कर लिया है.

सिसोदिया ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया है. देवेंद्र शर्मा पूर्वी दिलो के मंडावली में रहते हैं. एक ट्वीट में सिसोदिया ने कहा, 'इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर'. वहीं, सिसोदिया के इस दावे पर बीजेपी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.

पमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार करने का दावा किया गया.
बता दें, दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार मामले में 19 अगस्त को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के निवास, कार्यालय से लेकर अन्य जगहों पर सीबीआई ने रेड डाला था. उसके बाद ED की भी दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में रेड हुई. दिल्ली सरकार द्वारा गत वर्ष लागू नई आबकारी नीति जिसे अब वापस ले लिया गया है, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने अगस्त में नई आबकारी नीति को लागू करने में अनियमितता व भ्रष्टाचार मामले में जांच की सीबीआई से सिफारिश की थी.
delhi news
मनीष सिसोदिया के पीए

दिल्ली में पहले शराब की बिक्री सरकारी दुकानों में होती थी. निर्धारित रेट पर ही चुनिंदा जगहों पर खुली हुई दुकानों में ही शराब बेची जाती थी. यह वर्षों पुरानी बनाई गई नीति के तहत शराब की बिक्री होती थी. केजरीवाल सरकार ने गत वर्ष नवंबर में शराब की बिक्री के लिए नई आबकारी नीति को लागू किया. इसके तहत शराब की बिक्री की जिम्मेदारी निजी कंपनियों व दुकानदारों को दे दिया गया. सरकार का कहना था कि इससे कंपटीशन होगा और कम कीमत पर शराब खरीद सकेंगे. इसके अलावा दुकान पर देसी विदेशी सभी ब्रांडों की शराब एक जगह मिलेगी. लेकिन नई आबकारी नीति के तहत नवंबर से दिल्ली में बिक रही शराब की दुकानों को अचानक बंद करने का सरकार ने फैसला लिया. जिससे शराब की बिक्री को लेकर अफरा-तफरी मच गई.

delhi news
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्वीट

नई आबकारी नीति बनाने में बरती गई अनियमितता को लेकर अगस्त महीने में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा आबकारी विभाग के पूर्व कमिश्नर ए गोपी कृष्ण और डिप्टी कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी समिति ने 11 अधिकारियों को सस्पेंड किया था. यह कार्रवाई दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा उपराज्यपाल को सौंपी गई 37 पेज की रिपोर्ट के बाद की गई है. रिपोर्ट में सतर्कता विभाग की जांच को आधार बनाया गया है. विजिलेंस विभाग द्वारा दी गई अपनी रिपोर्ट में नई आबकारी नीति में कई तरह की कथित गड़बड़ियों को बताया गया है.

देवेंद्र शर्मा के पिता की प्रतिक्रिया

इस मामले में देवेंद्र शर्मा के पिता बाल किशन शर्मा ने कहा कि उनका बेटा देवेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आईपी एक्सटेंशन के नरवाना अपार्टमेंट में रहता है. सुबह तकरीबन 8 बजे ईडी के 3 अधिकारी उनकी परचून की दुकान पर पहुचे और देवेंद्र को बुलाने को कहा, उन्होंने देवेंद्र को फोन कर नरवाना अपार्टमेंट से बुला लिया और पूछताछ कह कर ईडी के अधिकारी देवेंद्र को अपने साथ ले गए. उन्होंने कहा कि देवेंद्र कई सालों से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास काम करता है. उन्हें नहीं पता की उन्हें बेटे को ईडी क्यों ले गई है.

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के साथ देवेंद्र शर्मा.
डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के साथ देवेंद्र शर्मा.

ये भी पढ़ें : सुकेश का दावा, केजरीवाल ने 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था

बता दें, सीबीआई और ईडी ने शराब घोटाला मामले की जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 'Muchlouder' के सीईओ और 'आप कम्युनिकेशंस' के प्रभारी विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और 'इंडो स्पिरिट' के एमडी समीर महेंद्रू को दिल्ली में ईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था.

सीबीआई का आरोप है कि विजय नायर की ओर से महेंद्रू ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहयोगी अर्जुन पांडे को 2 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये तक दिए. इस पैसे में से कुछ पैसे रामचंद्र पिल्लई के होने का संदेह है. संभवतः दोनों की गिरफ्तारी इसी संदर्भ में की गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी लड़ें एमसीडी वार्ड का चुनाव, हारें तो दें पद से इस्तीफा : दुर्गेश पाठक

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.