ETV Bharat / state

Earthquake in Delhi NCR: 20 सेकेंड तक कांपी दिल्ली एनसीआर की धरती, जम्मू कश्मीर था भूकंप का केंद्र

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 3:18 PM IST

दिल्ली एनसीआर में 5.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसके बाद लोगों में दहशत है. इससे पहले मंगलवाल सुबह चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

earthquake in Delhi NCR
earthquake in Delhi NCR

लोगों ने बताया भूकंप के बारे में

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कुछ इलाकों में कंपन महसूस की गई. भूकंप के झटकों का एहसास करीब 20 सेकंड तक किया गया. इससे पहले मई में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर बताया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में हाई रिस्क सिस्मिक जोन है, इसलिए यहां आसपास के इलाकों में भूकंप का प्रभाव देखने को मिला.

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई. इसका भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर होने से दिल्ली पर इसका कम प्रभाव पड़ा. भूकंप करीब दोपहर 1:35 बजे आया. इस दौरान लोग घबराकर घरों और ऑफिस से बाहर निकल गए. हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले मंगलवार सुबह चीन और म्यांमार में भी 5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

भौगोलिक तौर पर दिल्ली तीन सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइंस पर स्थित है. इसमें सोहना फॉल्ट लाइन, मथुरा फॉल्ट लाइन और दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट लाइन शामिल है. इसके अलावा गुरुग्राम भी सात सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइन पर स्थित है, जो दिल्ली के अलावा एनसीआर को भी सबसे खतरनाक एरिया बनाता है. अगर इनमें से कोई भी लाइन एक्टिव होती है तो इससे 7.5 तक की तीव्रता वाला भूकंप आने की आशंका होती है. इस बारे में लोगों ने बताया कि, 'चाय पीने के दौरान अचानक से टेबल हिलने लगी. लेकिन तभी फोन पर नोटिफिकेशन आया कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, 5.4 मापी गई तीव्रता

मैं अपने काम में बिजी था. तभी अचानक मुझे झटका महसूस हुआ. मेरे काम के दौरान टेबल हिलने पर मुझे एहसास हुआ कि ये भूकंप का झटका है जो करीब 15 से 20 सेकेंड रहा. हालांकि यह इतना तेज नहीं था.

-अभिषेक, दिल्लीवासी

यह भी पढ़ें-Delhi waterlogging: इस साल भी मॉनसून में डूबेगी दिल्ली, देखें MCD और PWD की रिपोर्ट

Last Updated : Jun 13, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.