ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में डंपर ने मारी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर, प्रेग्नेंट महिला सहित तीन की मौत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:06 PM IST

ग्रेटर नोएडा में डंपर ने मारी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर
ग्रेटर नोएडा में डंपर ने मारी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर

Road Accident in Noida: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के निमका स्थित मॉडलपुर गांव के पास एक ई-रिक्शा में तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मारी. इस घटना में प्रेग्नेंट महिला सहित तीन की मौत हो गई है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जनपद में शुक्रवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार डंपर ने लापरवाही पूर्वक एक ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते ई-रिक्शा में सवार एक प्रेग्नेंट महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसा थाना क्षेत्र के जेवर खुर्जा रोड पर सड़क जाम कर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आलाधिकारी पहुंचे.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के निमका स्थित मॉडलपुर गांव के पास ई-रिक्शा में सवार होकर 25 वर्षीय आरती पत्नी जोगेंद्र, जो कि 8 माह की प्रेग्नेंट है, अपनी पुत्री 3 साल की परी (घायल) को लेकर ई-रिक्शा में जा रही थी. वही ई रिक्शा में 17 वर्षीय मोहिनी पुत्री महेश और 36 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र देशराज कहीं जा रहे थे. जैसे ही इनका ई रिक्शा मॉडलपुर गांव के पास पहुंचा, वैसे ही तेज रफ्तार एक डंपर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. जिसके चलते मौके पर प्रेग्नेंट महिला सहित सभी तीन लोगों की मौत हो गई.

घटना की जानकारी होने पर मौके पर आला अधिकारी तमाम फोर्स के साथ पहुंचे. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना के बाद डंपर को पकड़ लिया. साथ ही चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जाम लगाए हुए लोगों को समझा बूझकर शांत किया गया है. यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. डंपर चालक और डंपर पुलिस हिरासत में है. अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.