ETV Bharat / state

Delhi University jobs: DU ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में सहायक प्रोफेसर के 79 पदों पर भर्ती, जानिए पूरा प्रोसेस

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:56 PM IST

दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 79 पदों पर भर्ती निकाली है.

DU में सहायक प्रोफेसर के 79 पदों पर भर्ती
DU में सहायक प्रोफेसर के 79 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली: दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) ने स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग (SOL) में सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन मांगा है. इसके लिए वकायदा डीयू ने विज्ञापन प्रकाशित किया है. विज्ञापन में बताया गया है कि सहायक प्रोफेसर के लिए 79 पदों पर भर्ती की जाएगी.

सहायक प्रोफेसर बनने के लिए ऐसे करे अप्लाई: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर बनना है तो सबसे पहले डीयू की एसओएल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां sol.du.ac.in लिंक पर क्लिक कर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. सहायक प्रोफेसर के लिए 79 पदों पर यह भर्ती हैं. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो 18 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. सहायक प्रोफेसर अगर आप बनते हैं तो 57 हजार से ज्यादा सैलरी मिलेगी.

इन विषय में इतनी सीट: जीव विज्ञान- 02, रसायन विज्ञान - 01, वाणिज्य - 06, कंप्यूटर विज्ञान - 05, अर्थशास्त्र - 06, शिक्षा - 01, अंग्रेजी - 04, पर्यावरण अध्ययन - 03, वित्तीय अध्ययन - 05, हिंदी - 05, इतिहास - 05, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान - 03, प्रबंधन अध्ययन - 07, गणित - 03, भौतिकी - 01, राजनीति विज्ञान - 01, मनोविज्ञान - 04, पंजाबी - 01, संस्कृत - 03, सांख्यिकी - 03, जूलॉजी - 01 सीट है.

आवेदन करने के लिए कुछ शर्त: सहायक प्रोफेसर के लिए आप आवेदन अप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में संबंधित विषय में 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास होना अनिवार्य है. तकनीकी समस्या के लिए, कॉलेज ईमेल आईडी - osdsol@sol-du.ac.in पर संपर्क करें.

अनुसंधान अन्वेषक के लिए भी मांगे गए आवेदन: कृषि अर्थशास्त्र अनुसंधान केंद्र दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीन अनुसंधान अन्वेषक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन के अनुसार, 35 हजार से 50 हजार सैलरी दी जाएगी.

आवश्यक योग्यताएं: किसी भारतीय विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/अर्थमिति/कृषि अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/कृषि सांख्यिकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी या न्यूनतम 55% अंकों के साथ लगातार अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री. अन्य सभी चीजें समान होने पर, उच्च योग्यता या/और अनुभव वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: DU Admission: स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू, इन 10 बातों का जरूर रखें ध्यान

पीजीडीएवी कॉलेज में शुरू हो रहे हैं इंटरव्यू: पीजीडीएवी कॉलेज (शाम) में मैथ्स विषय में सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन कर चुके आवेदक ध्यान दे. जिनका आवेदन स्वीकार किया गया है वह इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो जाए. 27 जून से इंटरव्यू शुरू हो रहा है. यह इंटरव्यू 29 जून तक चलेगा. अधिक जानकारी के लिए आवेदक पीजीडीएवी कॉलेज की वेबसाइट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: DU Admission: स्नातक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पीजी-पीएचडी के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.