ETV Bharat / state

खुशखबरी: नजफगढ़ में बनेगा डीयू का नया कॉलेज, सूरजमल विहार में होगी ईस्ट दिल्ली कैंपस की स्थापना

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:24 PM IST

दिल्ली विवि की अकादमिक परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें विवि से जुड़ी कई अहम फैसलों की घोषणा की गई. कुलपति ने बताया कि डीयू का ईस्ट कैंपस सूरजमल विहार में स्थापित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली विवि ने नजफगढ़ इलाके में रहने वाले छात्रों के लिए नया कॉलेज बनाने की घोषणा की है. डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह कहा कि सूरजमल विहार में दिल्ली विश्वविद्यालय का ईस्ट दिल्ली कैम्पस स्थापित किया जाएगा और नजफ़गढ़ में डीयू का एक नया कॉलेज बनेगा. कुलपति ने यह जानकारी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 1015वीं बैठक के दौरान दी.

बैठक में दिखाई गई प्रगति रिपोर्ट: दिल्ली विवि के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने अंडर ग्रेजुएट कर्रीकुलम फ्रेमवर्क- 2022 (यूजीसीएफ़-2022) के अनुसार विभिन्न विभागों एवं कॉलेजों के लिए चौथे, पांचवें और छठे स्मेस्टर के सिलेबस मंजूर किए. कुलपति ने विश्वविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय को पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी के लिए बार काउंसिल से अप्रूवल मिल चुकी है.

बैठक के दौरान कई प्रोग्रामों के पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई. एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एईसी) के शुरू करने पर भी मुहर लगाई गई. एईसी के तहत एमआईएल एंड एलएस विभाग, संस्कृत, बंगाली, पंजाबी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू के तीसरे और चौथे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में एईसी के ये कोर्स यूजीसी एफ-2022 के आधार पर लागू किए जाएंगे. बैठक के दौरान दिल्ली स्कूल फॉर स्किल एनहांसमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (डीएसएसईईडी) और स्कूल ऑफ एनालिटिक्स के लिए शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से लागू किए जाने वाले यूजीसीएफ-2022 पर आधारित पाठ्यक्रम को भी अकादमिक परिषद द्वारा मंजूरी प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi University ने की जनजातीय अध्ययन केंद्र के स्थापना की घोषणा, मिलेंगे ये लाभ

BHMS के प्रैक्टिकल नंबर में हुआ बदलावः बीएचएमएस-2018 अध्यादेश में आंशिक संशोधन को अकादमिक परिषद ने स्वीकार कर लिया. यह उन स्टूडेंट्स पर लागू होगा जिनका एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2019-2020 की शुरुआत से बीएचएमएस (डिग्री कोर्स) के लिए हुआ था. संशोधन के तहत चौथे प्रोफेशनल एग्जामिनेशन में प्रैक्टिकल अंकों में मामूली बदलाव किया गया है.

अब ए पार्ट (वन लोंग केस) में 20 की जगह 40 अंक होंगे, बी पार्ट (वन शॉर्ट केस) में पहले की तरह 20 अंक ही रहेंगे. सी पार्ट (प्रेक्टिकल रिकार्ड्स, केस रिकार्ड्स, जर्नल) में 30 की जगह 15 अंक होंगे, डी पार्ट (आइडेंटिफिकेशन ऑफ स्पेसिमेन (एक्स-रे, ईसीजी आदि)) में 30 की जगह 25 अंक होंगे और ई पार्ट ( वाइवा (ओरल)) में पहले की तरह 100 अंक ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें: DU Recruitment 2023: DU में निकली असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की भर्ती, बिना कहीं जाए ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.