ETV Bharat / state

दिल्ली में अब से घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, यहां जानें क्या है योजना

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 11:40 AM IST

Driving license will be available from home in Delhi
दिल्ली में अब से घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

दिल्ली परिवहन विभाग 11 अगस्त से अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन करने जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली का परिवहन विभाग अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन करने जा रहा है. अब 11 अगस्त के बाद से लोगों को घर बैठे ही लर्नर लाइसेंस मिल जाएगा. इसके लिए उन्हें अपने लैपटॉप पर किसी भी समय ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. ये सब सरकार की फेसलेस सेवाओं की शुरुआत के चलते हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, लाइसेंस बनवाने के अलावा परिवहन विभाग की अन्य सेवाएं लेने के लिए लोगों की जोनल अथॉरिटी में पहुंचने की कवायद को कम से कम करने की कोशिश की जा रही है. इसीलिए अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी. जिन सेवाओं के लिए लोगों को फिजिकल तौर पर उपस्थित होना जरूरी है उनकी संख्या भी इससे कम होगी.

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हर साल लर्निंग लाइसेंस के लिए सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं. इसके लिए बस एक टेस्ट और कागजों का सत्यापन जरूरी होता है, जो कि ऑनलाइन भी हो सकता है. लिहाजा अब जो लोग लर्नर लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, उन्हें अथॉरिटी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बीते दिन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के जायजा लेने के बाद कल यानी 11 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस योजना को लांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.