ETV Bharat / state

डॉ. शैली ओबेरॉय MP में होने वाली अखिल भारतीय महापौर परिषद में लेंगी हिस्सा, केजरीवाल मॉडल के बारे में बताएंगी

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:48 PM IST

दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं आम सभा में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जाएंगी. यह बैठक 13 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होगी. इसमें शैली ओबेरॉय केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में लागू विश्वस्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पर अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 13 मार्च से 14 मार्च तक होने वाली अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं आम सभा में भाग लेंगी. इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में हुई अखिल भारतीय मेयर परिषद की 51वीं बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि करना एवं देश की विभिन्न स्थानीय निकायों के हालात पर चर्चा करना है.

दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय इस परिषद की बैठक में हिस्सा लेकर दिल्ली नगर निगम को देश के स्थानीय निकायों में उत्कृष्ट बनाने की दिशा में अपना दृष्टिकोण एवं मॉडल प्रस्तुत करेंगी. महापौर ने कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में लागू विश्वस्तरीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य मॉडल पर आधारित अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगी.

बैठक में सम्मिलित होने को लेकर डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं बैठक में भाग लेना सम्मान का विषय है. मैं बैठक में देश के अन्य स्थानीय निगमों के हितधारकों से मिलकर उनके अनुभव से सीखना चाहूंगी. मैं दिल्ली के केजरीवाल मॉडल से मिली सीखों एवं कैसे उन्हे संपूर्ण देश में लागू किया जा सकता है. इस विषय पर अपने विचार साझा करूंगी."

Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह पर केंद्र का SC में जवाब- ये भारतीय लोकाचार के अनुरूप नहीं

डॉ. शैली ओबेरॉय का परिचय: डॉक्टर शैली ओबरॉय का जन्म दिल्ली में हुआ है. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडी से इग्नू से पीएचडी किया है. वह कई यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर बतौर कार्यकर्ता 2013 में जुड़ी थीं.

आम आदमी पार्टी ने महिला विंग की 2 साल पहले दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बनीं. पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ीं. पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को 269 वोटों से हराकर विजयी हुईं. इसके बाद 22 फरवरी को उन्हें दिल्ली नगर निगम का मेयर चुना गया. इसके लिए वो सुप्रीम कोर्ट भी पहुंची थी.

ये भी पढ़ेंः Singer Amarjeet jaikar: 'टूथ ब्रश' वाले वायरल सिंगर के आगे सब फेल, अब इंडियन आइडल के मंच पर मचा रहा धमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.