ETV Bharat / state

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने युवाओं से मांगा पार्टी को मजबूत करने में सहयोग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 2:27 PM IST

Delhi Pradesh Congress comittee: DPCC प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने युवा कांग्रेस से पार्टी को मजबूत करने में सहयोग की अपील की है. लवली ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों के लिए युवा कांग्रेस को पूरी क्षमता से काम करना है. क्योंकि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की पूरी जिम्मेदारी उसकी है.

DPCC प्रमुख की युवा कांग्रेस से सहयोग की अपील
DPCC प्रमुख की युवा कांग्रेस से सहयोग की अपील

DPCC प्रमुख की युवा कांग्रेस से सहयोग की अपील

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली युवा कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों के लिए युवा कांग्रेस को पूरी क्षमता से काम करना है .क्योंकि कांग्रेस पार्टी लोगों के अधिकारों, कल्याण और प्रगति के लिए उनकी लड़ाई लड़ रही है. युवा कांग्रेस की भूमिका पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में अहम होती है क्योंकि अधिकतर नेता जमीनी स्तर पर मेहनत करके ही युवा कांग्रेस के माध्यम से राज्य स्तर पर काम करते है.

उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में अग्रिम संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यहीं से उपर उठकर कार्यकर्ता पार्टी में अन्य स्तरों पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी में संगठन के उत्थान के लिए जो भी मदद और समर्थन की जरूरत पड़ेगी. उसके लिए प्रदेश कांग्रेस के दरवाजे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कांग्रेस ने दिया आम आदमी पार्टी को झटका, AAP के कई नेताओं की घर वापसी

बैठक को अरविंदर सिंह लवली के अलावा दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रन विजय लोचव प्रदेश अग्रिम संगठनों के प्रभारी अमित मलिक, युवा कांग्रेस प्रभारी पूर्णचन्द्र पाढी, शुभम शर्मा, हरी किशन जिंदल, मोहम्मद उस्मान भी शामिल रहे. बैठक में नेता के साथ भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

लोग देश के कल्याण और विकास के लिए कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों की गतिविधियों में भागीदार बनकर उनकी समस्याओं को समझने के लिए आगे बढ़कर देशहित में काम कर रहे है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल जी की कार्यशैली को उदाहरण मानकर उसका अनुकरण करना चाहिए.और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लोगों के बीच जाना चाहिए.

दीपक बाबरिया ने कहा कि दिल्ली में जनता के हित में वायु और जल प्रदूषण, बाढ़, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है.इस काम के लिए युवाओं को भी आगे आना होगा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मुहिम से जुड़ने के लिए युवा कांग्रेस के प्रतिभाशाली कार्यकर्ता भी टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत कांग्रेस में प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट कंटेंट राइटर रिसर्चर ग्राफिक डिजाइनर आदि को टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत प्रतिभाशालियों को जिम्मेदारियों भी दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को प्रतिभा से परिवर्तन कार्यक्रम का नाम दिया गया है. क्योंकि प्रतिभाशाली कार्यकर्ताओं के माध्यम से सत्ता में परिवर्तन लाकर देश और दिल्ली की जनता को पुनः विकास करने वाली कांग्रेस की सरकार बनानी है.लवली ने कहा कि श्री राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के बाद, कांग्रेस पार्टी को अधिक मजबूती मिली है और लोगों में राहुल जी की सुदृढ़ क्षमता में विश्वास बढ़ा है.

ये भी पढ़ें : अब व्हाट्सएप पर सीधे राहुल गांधी से जुड़ सकेंगे लोग, व्हाट्सएप चैनल का क्यूआर कोड लॉन्च

Last Updated : Dec 10, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.