ETV Bharat / state

नए नियमों के साथ दिल्ली की तरह लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू

author img

By

Published : May 25, 2020, 2:30 PM IST

राजधानी लखनऊ में सोमवार से घरेलू विमान सेवा की शुरुआत हो चुकी है. वहीं एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कई प्रकार की व्यवस्था की गई है.

domestic airline is started from lucknow like delhi airport
लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू

नई दिल्ली/लखनऊ: देश में अब घरेलू हवाई सेवा शुरू हो चुकी है. राजधानी दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट से भी घरेलू विमान सेवा की शुरुआत सोमवार से हो गई. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को कुछ नए नियमों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों के सेफ्टी परपज से सभी यात्रियों के लगेज को सैनिटाइज मशीन से सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं हैंड सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन का इंतजाम.

यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु एप जरूरी

साथ ही साथ जो भी यात्री आए हैं, उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड होना अनिवार्य किया गया है. जिन यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं है. उन्हें एप डाउनलोड करवाया जा रहा है. इसके साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है. सभी यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्कैनिंग के बाद यात्रियों के टिकट और आईडी प्रूफ चेक करने के लिए एक विशेष तरह का कैमरा लगाया गया है.

इंडिगो की फ्लाइट हुई रवाना

सोमवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से 5:35 पर अहमदाबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट रवाना हुई. फ्लाइट में लगभग 44 यात्री सवार थे. वहीं सोमवार सुबह हैदराबाद से लखनऊ आने वाली फ्लाइट जो 7 बजे लखनऊ पहुंचनी थी, किन्हीं कारणों से कैंसिल कर दी गई. वहीं एयरपोर्ट पहुंचे कुछ यात्रियों को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा.

कुछ राज्यों में ई-पास जरूरी

यात्रियों से कुछ राज्यों में जैसे बेंगलुरु, छत्तीसगढ़ राज्यों में बिना ई-पास के यात्रियों को आने नहीं दे रहे हैं. इसके लिए ई-पास का होना अनिवार्य किया गया है. ऐसे यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है. कुछ यात्रियों को पास न होने के कारण उनकी यात्रा भी कैंसिल करनी पड़ी है. एयरपोर्ट पर अधिकारी ने बताया इन यात्रियों के टिकट के पूरे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे और पास जारी होने पर यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

प्रीपेड टैक्सी पर रोक

लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटीओ प्रशासन ने टैक्सी का प्रबंध किया है. इन टैक्सी पर पास की भी व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर चलने वाली प्रीपेड टैक्सी से सवारी को नहीं ले जाने दिया जा रहा है. प्रीपेड टैक्सी न चलने के कारण प्रीपेड टैक्सी संचालक इसका विरोध न करें, इसके लिए पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है.

एयरपोर्ट पर यात्रा करने पहुंचे यात्री भारत सरकार के घरेलू विमान सेवा शुरू करने के कदम को महत्वपूर्ण बता रहे हैं. उनका कहना था कि घरेलू विमान सेवा करने शुरू करने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं जो यात्री लॉकडाउन के दौरान अन्य शहरों में फंसे हुए हैं, उनको आने-जाने में सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ विमान सेवा शुरू करने से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.