ETV Bharat / state

DMRC की बड़ी पहल, लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो स्टेशनों से मिलेगी फीडर सेवा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 1:09 PM IST

feeder service from metro Station: यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों से गंतव्य तक आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने 683 अतिरिक्त ई-ऑटो चलाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत डीएमआरसी ने ऑटो संचालक एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: मेट्रो स्टेशन से यात्रियों की घर आने-जाने की राह और आसान होगी. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 683 अतिरिक्त ई-ऑटो चलाने की तैयारी की है. इसके लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत डीएमआरसी ने ई-आटो संचालक एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं. इन ई-आटो का प्रयोग फीडर सेवा के रूप में मेट्रो स्टेशनों से आठ किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा.

डीएमआरसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत डीएमआरसी को 2299 ई-आटो के संचालन का परमिट दिया है. इसके तहत सामान्य श्रेणी के 1636 ई-आटो और 663 ई-आटो को महिला चालकों के लिए परमिट है. डीएमआरसी की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1616 ई-आटो संचालन के लिए निजी एजेंसियों से समझौता कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मध्य दिल्ली, द्वारका, छतरपुर, समेत कई इलाकों में सैकड़ों ई-आटो का संचालन शुरू भी हो गया है.

ये भी पढ़ें : अब नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान, 1800 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन पर बनेंगे आठ नए मेट्रो स्टेशन

अतिरिक्त 683 ई-आटो के संचालन के लिए डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों को नियुक्त करने की पहल शुरू कर दी है. इसमें 137 ई- आटो महिलाएं चलाएंगी. सभी ई-आटो जीपीएस से लैस होंगे. दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशन से इन ई-ऑटो का संचालन किया जाएगा, इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. ई-रिक्शा आसानी से उन गलियों में चला जाता है, जहां बस या ऑटो नहीं जा सकते हैं. इससे यात्रियों को पैदल आने-जाने में बर्बाद होने वाला समय बचेगा. साथ ही जल्द गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें : Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'पोल डांस' करती लड़कियों का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: मेट्रो स्टेशन से यात्रियों की घर आने-जाने की राह और आसान होगी. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 683 अतिरिक्त ई-ऑटो चलाने की तैयारी की है. इसके लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत डीएमआरसी ने ई-आटो संचालक एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं. इन ई-आटो का प्रयोग फीडर सेवा के रूप में मेट्रो स्टेशनों से आठ किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा.

डीएमआरसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत डीएमआरसी को 2299 ई-आटो के संचालन का परमिट दिया है. इसके तहत सामान्य श्रेणी के 1636 ई-आटो और 663 ई-आटो को महिला चालकों के लिए परमिट है. डीएमआरसी की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1616 ई-आटो संचालन के लिए निजी एजेंसियों से समझौता कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मध्य दिल्ली, द्वारका, छतरपुर, समेत कई इलाकों में सैकड़ों ई-आटो का संचालन शुरू भी हो गया है.

ये भी पढ़ें : अब नोएडा से दिल्ली का सफर होगा आसान, 1800 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन पर बनेंगे आठ नए मेट्रो स्टेशन

अतिरिक्त 683 ई-आटो के संचालन के लिए डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों को नियुक्त करने की पहल शुरू कर दी है. इसमें 137 ई- आटो महिलाएं चलाएंगी. सभी ई-आटो जीपीएस से लैस होंगे. दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशन से इन ई-ऑटो का संचालन किया जाएगा, इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. ई-रिक्शा आसानी से उन गलियों में चला जाता है, जहां बस या ऑटो नहीं जा सकते हैं. इससे यात्रियों को पैदल आने-जाने में बर्बाद होने वाला समय बचेगा. साथ ही जल्द गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें : Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'पोल डांस' करती लड़कियों का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.