ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू फिर पकड़ रहा रफ्तार, बीते हफ्ते में सामने आए डेंगू के 101 नए मामले

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:52 PM IST

दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों ने फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 101 नये मामले सामने आए हैं. मलेरिया के भी 29 मामले इसी अवधि में सामने आए हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों (mosquito bite diseases) को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है.

दिल्ली में डेंगू फिर पकड़ रहा रफ्तार, बीते हफ्ते में सामने आए डेंगू के 101 नए मामले
दिल्ली में डेंगू फिर पकड़ रहा रफ्तार, बीते हफ्ते में सामने आए डेंगू के 101 नए मामले

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों (mosquito bite diseases) ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. एमसीडी की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर डेंगू के 101 नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डेंगू के कुल मामलों की संख्या दिल्ली में 396 हो गई है. ये संख्या 2019 के बाद सबसे ज्यादा है. मलेरिया के भी 29 मामले बीते एक हफ्ते में सामने आए हैं. एमसीडी की ओर से मच्छर जनित बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ सावधान रहने को भी कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एमसीडी का जागरूकता कार्यक्रम

फिर बढ़ना शुरू हो गया है मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा : देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में चल रही सियासी खींचतान के चलते पारा पूरी तरह गरमाया हुआ है. इस बीच राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है. एमसीडी की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते हफ्ते मलेरिया के 29 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में इस साल मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 17 सितंबर तक 92 हो गई है, जो 2019 के बाद अगस्त महीने तक सामने आए मामलों के बाद सबसे ज्यादा है.

लगातार दो हफ़्तों से दिल्ली में बड़ी संख्या में सामने आ रहे डेंगू के मामले : मच्छर जनित बीमारियों के मद्देनजर 17 सितंबर 2022 तक जो डाटा एमसीडी की ओर से एकत्रित कर रिपोर्ट में साझा किया गया है. उसके अनुसार लगातार दो हफ़्तों से दिल्ली में बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. सितंबर के दूसरे हफ्ते में जहां 51 डेंगू के मामले सामने आए थे.

तीसरे हफ्ते के में दिल्ली में डेंगू के कुल 101 नए मामले नए मामले सामने आए हैं.12 अलग-अलग जोन में बंटी एमसीडी के हर जोन में अब डेंगू के मामले सामने आ रहे है.जिसके बाद दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 396 हो गई है. जो 2018 के बाद दिल्ली में सामने आए डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा है.

हैरानी की बात है कि इस बार सेंट्रल जोन और दिल्ली के पॉश इलाकों जैसे क्षेत्रों में डेंगू के मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर चिकनगुनिया के सिर्फ 3 मामले सामने आए हैं. चिकनगुनिया के मामलों पर काफी हद तक लगाम लगाई गई है. इस साल बीते कुछ सालों की तुलना में काफी कम मामले चिकनगुनिया के सामने आए हैं, जो राहत भरी बात है.

दवाइयों के छिड़काव के साथ चलाया जा रहा जागरुकता अभियान भी : दिल्ली में एमसीडी की ओर से लगातार मच्छर जनित बीमारियों पर लगाम लगाए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. एमसीडी की ओर से दवाइयों के छिड़काव के साथ जागरुकता अभियान भी बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के अंदर बड़े नालों की सफाई अब तक बेहतर तरीके से नहीं हो पाई है. जिसको लेकर हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं.

बीते साल दिल्ली में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ 9613 मामले सामने आए थे और 23 लोगों की दुखद मृत्यु भी हो गई थी. वहीं इस वर्ष पिछले साल की पुनरावृत्ति ना हो जिस को देखते हुए एमसीडी की ओर से लगातार कड़े और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस साल अभी तक दिल्ली में लार्वा पाया जाने के बाद एमसीडी की ओर से 9 लाख 42 हजार126 घरों में दवाइयों का छिड़काव किया गया है.

वहीं, एमसीडी की ओर से दिल्ली में एक रिहायशी संपत्ति के चार बार सर्वे के हिसाब से 2 करोड़ 43 लाख 84 हजार 711 रिहायशी संपत्तियों का सर्वे किया जा चुका है. साथ ही 86 हजार 895 संपत्ति के मालिकों को लार्वा पाए जाने के बाद नोटिस भी भेजे गए हैं. एमसीडी की ओर से लार्वा पाए जाने पर बड़ी संख्या में चालान भी किए जा रहे हैं. इस साल अब तक कुल 26 लाख 34 हजार 502 रुपये की चालान के भुगतान के रूप में मिले हैं.

ये भी पढ़ें :- जल जनित बीमारियों को लेकर दिल्ली भाजपा के नेता लोगों को करेंगे जागरूक

Last Updated : Sep 20, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.