ETV Bharat / state

Delhi weather: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:35 AM IST

राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अगले पांच दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. इसकी वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं यमुना के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का ये दौर जारी रहेगा. कई राज्यों में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. वहीं, दिल्‍ली एनसीआर में बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. इससे मौसम पूरी तरह से खुशनुमा हो गया है. दिल्‍ली से लगे नोएडा में भी सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. इस दौरान लोगों को उमस से राहत मिली. वहीं मंगलवार सुबह भी कुछ हिस्‍सों में बारिश हुई थी.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में रुक-रुक कर हुई बारिश के बीच यमुना के जलस्तर में मंगलवार को गिरावट देखी गई. हालांकि, अभी भी यमुना 205.33 मीटर पर बह रही है, जो कि खतरे के निशान से ऊपर है. मंगलवार सुबह यमुना का जलस्तर 205.45 दर्ज किया गया था. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक ओल्ड रेलवे ब्रिज पर नदी का जलस्तर 205.4 मीटर था. वहीं मंगलवार शाम 5:00 बजे तक यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 205.35 मीटर तक बह रहा था. दिल्ली में बीते दो दिनों से यमुना का जलस्तर 206 मीटर से ऊपर बह रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले चार से छह दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है. 25 जुलाई से 28 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों से बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. दिल्ली की मानक वेदशाला के अनुसार मंगलवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. इसी बीच जलस्तर कम होने की वजह से लोग अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली में खतरे के निशान से नीचे आई यमुना नदी, लोगों ने ली राहत की सांस

Noida Flood: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसायटी का है ये हाल, घुटनों तक भर गया पानी, ड्रेनेज सिस्टम फेल

Noida Flood: हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी-पानी हुआ नोएडा, 400 गाड़ियां डूबी, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.