ETV Bharat / state

पहाड़ों में बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, मौसम सामान्य

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:41 AM IST

पहाड़ों में बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, मौसम सामान्य
पहाड़ों में बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में आई गिरावट, मौसम सामान्य

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार बुधवार को दिल्ली का मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि शाम के समय तापमान में गिरावट जारी रहेगी. वहीं आज राजधानी का अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी और बारिश के चलते दिल्ली और उसके आसपास के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है. वहीं सर्दियों की शुरुआत होने के साथ सुबह और शाम के समय में हल्की ठंड भी महसूस की जाने लगी है. बुधवार को दिल्ली में मौसम सामान्य रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नवंबर के आखिरी सप्ताह तक दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत पूरी तरह से हो जाएगी. दिल्ली में बुधवार सुबह आसमान में बादल छाए दिखे, जिसके साथ कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आए. इसके चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को भी पिछले दिनों की तरह ही शाम के समय में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जो सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने के साथ सभी क्षेत्रों में धुंध भी बढ़ेगी, जिससे विजिबिलिटी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि गाड़ी चलाते समय फॉग लैंप का इस्तेमाल अवश्य करें.

यह भी पढ़ें-हिमाचल में पर्यटन को लगे पंख! 31 अक्टूबर तक पहुंचे 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 12.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 9 डिग्री सेल्सियस, रिज में 9 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि वहीं आज दिन के समय हल्की धूप निकलने का अनुमान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.