ETV Bharat / state

यहां देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:56 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi-top-ten-news-till-7-pm
एक क्लिक में दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट, जांच जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी धमाके की खबर है. डेंजरपोरा इलाके में हुए आईईडी विस्फोट में आतंकियों की संलिप्तता की बात सामने आई है.

  • यूपी : गैंगस्टर की पत्नी ने मेरठ कमिश्नर कार्यालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को गैंगस्टर की पत्नी ने कथित तौर पर उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आत्मदाह की कोशिश की है. आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

  • विधान परिषद में जमकर हंगामा, इस नेता ने की बर्खास्तगी की मांग

बजट सत्र के 11वें दिन विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सदस्यों ने खड़े होकर मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग की है.

  • CBSE: 10वीं और 12वीं क्लास बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई द्वारा जारी किए गई संशोधित डेट शीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं के छात्रों की 13 से 16 मई के बीच कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

  • पुलिस ने हिरासत में ली गईं 25 महिलाओं को छोड़ा

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से देर रात रकाबगंज गुरुद्वारे जा रही 25 महिलाओं को हिरासत में लिया और उन्हें थाने लेकर गई. बाद में पुलिस ने सभी महिलाओं को छोड़ दिया.

  • राकेश टिकैत पहुंचे ढांसा बॉर्डर, बोले- सर्दियों तक चलेगा आंदोलन

किसान आंदोलन के 99वें दिन राकेश टिकैत आज दिल्ली के ढांसा बॉर्डर पहुंचे और आंदोलन में बैठे किसानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह आंदोलन अगली सर्दियों तक चलेगा और किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहेंगे. इस दौरान टिकैत ने किसानों के साथ बैठकर भोजन भी किया.

  • साकेत: व्यापारी अब भी झेल रहे कोरोना का दंश, नहीं हो रही बिक्री

दिल्ली में कोरोना ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है. ईटीवी भारत की टीम ने जब साकेत में मिट्टी के बर्तन बेचने वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि कोरोना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है और 2021 में भी उन्हें कुछ उम्मीद नहीं नहीं है.

  • रोहिणी में सालों से सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग, MCD बेपरवाह

रोहिणी में पब्लिक टॉयलेट नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के सामाधान के लिये इलाके के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सालों से निगम और पीडब्लूडी से सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं.

  • विपक्ष ने लाइसेंस विभाग पर उठाए सवाल, भ्रष्टाचार के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

नॉर्थ एमसीडी में लंबे समय के बाद लाइसेंस विभाग की जरूरी बैठक बुलाई गई. बैठक के दौरान विपक्ष ने लाइसेंस विभाग पर कई सवाल सवाल उठाए हैं.

  • भाई ने ही किया भाई का कत्ल, पुलिस को आते देख तीन मंजिला से कूदा आरोपी

शाहदरा जिला के गांधीनगर इलाके में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही भाई की कैंची मारकर हत्या कर दी. वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची तो आरोपी ने डरकर 3 मंजिला मकान से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.