ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 PM

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:01 PM IST

delhi top ten news till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. किसान आंदोलन में अब तक क्या हुआ. जानिए एक नजर में...

  • रिंकू शर्मा हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले कपिल मिश्रा, देंगे 1 करोड़ रुपये

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा मंगलवार को रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने मंगोलपुरी पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेता ने मृतक के परिजनों को1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता का एलान किया.

  • सरकार के एक साल पर सीएम केजरीवाल ने गिनाए काम, मांगा दिल्लीवालों का आशीर्वाद

केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल आज पूरा हो गया है. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा है कि हमने बीते छह सालों में दिल्ली वालों की जिंदगी आसान बनाने के लिए काम किया.

  • दिशा रवि गिरफ्तारी: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने दिशा रवि की गिरफ्तारी मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि दिशा रवि की गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया के उल्लंघन के साथ की गई है.

  • केजरीवाल सरकार 3.0 का पहला साल: दिल्ली में विकास कार्यों का लेखा-जोखा

आज केजरीवाल सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. यूं तो यह पूरा साल कोरोना के नाम रहा, लेकिन इस दौरान भी केजरीवाल सरकार कई मोर्चों पर मजबूत लड़ाई लड़ती दिखी.

  • भाजपा ने पेश किया केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड

दिल्ली सरकार के एक साल पूरे होने पर दिल्ली प्रदेश भाजपा ने केजरीवाल सरकार के तमाम कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. आदेश गुप्ता ने कहा कि एक सरकार के साल के सफर की बात करते हैं तो नाकामी के सिवा कुछ नहीं है.

  • 73 साल की हुई दिल्ली पुलिस, चुनौतियों में कहीं पास तो कहीं फेल

दिल्ली हिंसा, कोरोना और फिर किसान आंदोलन में अपनी भूमिका को बखूबी निभाने वाली दिल्ली पुलिस को आज 71 साल हो गए हैं. दिल्ली पुलिस के लिए बीते एक दशक में बड़ी-बड़ी चुनौतियां सामने आई हैं.

  • उत्तराखंड त्रासदी: छोटा हरिद्वार की नहर का पानी हुआ गंदा

उत्तराखंड त्रासदी की वजह से मुरादनगर की छोटा हरिद्वार गंग नहर का पानी बेहद गंदा हो गया है. जिसको पशु और पक्षियों ने भी पीना छोड़ दिया है.

  • गोधरा कांड का प्रमुख आरोपी 19 साल बाद गुजरात में गिरफ्तार

गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फरवरी 2002 को हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड में 59 'कारसेवक' मारे गए थे.

  • जहांगीरपुरी में बाइक गिराने पर दो सगे भाइयों को मारी गोली

जहांगीरपुरी में बीती रात एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ. झगड़ा बढ़ने पर गोलियां चल गईं, जिसमें दो लोग घायल हुए. दोनों सगे भाई हैं. थाना जहांगीरपुरी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

  • रानीखेड़ा में निगम बनाएगा विशाल गोशाला, 2000 गाय को रखने की होगी क्षमता

रानीखेड़ा के नॉर्थ एमसीडी क्षेत्र में आवारा पशुओं से निपटने के लिए निगम 10 एकड़ क्षेत्र में एक विशाल गोशाला का निर्माण करेगा, जिसको पीपीपी मॉडल के तहत संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.