ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:19 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. किसान आंदोलन में अब तक क्या हुआ. जानिए एक नजर में...

delhi-top-ten-news-till-7-pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर किया निराश-मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम बजट में दिल्ली को मिले बजट पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "बीजेपी की केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर निराश किया है. दिल्ली को बजट में केवल 325 करोड़ मिले है जबकि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ का टैक्स केंद्र को देते हैं."

बजट के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- देश बेचने की साजिश

सोमवार को पेश हुए बजट के विरोध में दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार देश को बेचने की साजिश कर रही है.

टिकरी बॉर्डर: सड़कें खोद कर लगाए जा रहे नुकीले सरिए

अब भी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में किसानों को टिकरी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. किसानों के ट्रैक्टर और व्हीकल दिल्ली में एंट्री न कर सकें इसके लिए सड़क पर नुकीले सरिए सड़क में लगा दिए गए हैं.

बजट 2021-22: दिल्ली के व्यापारी नाराज, खाली रहे हाथ

दिल्ली के व्यापारियों ने कहा कि इस बार के बजट में व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई है. हां हल्की-फुल्की राहत कॉपर और स्टील की ड्यूटी घटा कर दी गई है, लेकिन उससे व्यापारियों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

राकेश टिकैत बोले हम बातचीत को तैयार, किसानों की कमेटी से बात करे सरकार

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम बातचीत को तैयार हैं. सरकार किसान मोर्चा की कमेटी से बात करे.

कैट ने किया बजट का स्वागत, व्यापारियों को लेकर वित्त मंत्री से मिलेगा डेलीगेशन

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि ये एक प्रगतिशील आर्थिक दस्तावेज है. साथ ही ये भी कहा कि जीएसटी का अभी और सरलीकरण करना होगा.

गाजियाबाद के पैकिंग मैटेरियल फैक्ट्री में लगी आग

गाजियाबाद के एक फैक्ट्री में किसी कारण आग लग गई, इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक मैटेरियल रखे होने की वजह से आग ने अचानक भयानक रूप ले लिया. जिस वजह से आग बुझाने में दमकलकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और फैक्ट्री के कर्मचारियों को बाहर निकालने में मदद की.

लगा पोस्टर, खंजरपुर गांव में नहीं घुस सकते भाजपा कार्यकर्ता

मोदीनगर क्षेत्र के खंजरपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार सहित गांव के बीच में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा गया है कि गांव में बीजेपी के नेताओं का आना सख्त मना है. जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं हो जाती, गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं को आने नहीं दिया जाएगा.

आंगनबाड़ियां बांट रही हैं सूखा राशन, हर घर हो रहा पोषित

6 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनबाड़ियां चलाई जा रही है. ऐसे में ये आंगनबाड़ी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं के भी बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए काम कर रही है.

मोबाइल दुकान में चोरी में 2 चोर गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.