ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में…

delhi top ten news till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • संसद और राष्ट्रपति भवन की तरफ जा सकते हैं किसान, पुलिस का अलर्ट

किसान मध्य लाल किले तक पहुंच चुके हैं. दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला है कि किसान संसद भवन और राष्ट्रपति भवन की तरफ भी कूच कर सकते हैं. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है.

  • ट्रैक्टर रैली हिंसा पर बोले शरद पवार, बवाल के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

पूर्व कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को गलत ठहराया है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डाल दी है. बोले कि केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से हल नहीं किया.

  • दिल्ली: 24 घण्टे में 157 कोरोना केस, रिकवरी दर पहली बार 98.03 फीसदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहली बार घटकर 0.24 फीसदी पर आ गई है. वहीं रिकवरी दर भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर है.

  • ट्रैक्टर परेड : संयुक्त मोर्चा ने की हिंसा की निंदा, अधिकारियों संग गृह मंत्री की बैठक

कृषि कानूनों के खिलाफ विगत लगभग दो महीनों से जारी धरना-प्रदर्शन के बाद आज किसान संगठनों ने ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया. परेड के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आई हैं.

  • ट्रैक्टर परेड के बाद चिल्ला बॉर्डर लौटे किसान, मान मनौव्वल के बाद खुला DND

ट्रैक्टर परेड के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने दिल्ली से आने वाले रोड पर दरी बिछाकर अपने सभी ट्रैक्टरों के साथ धरने पर बैठ गए. इसके बाद किसानों ने प्रशासन के सामने मांग रखी कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे, इस रोड को भी बंद रखा जाएगा. ये धरना कई घंटे तक चला. हालांकि पुलिस द्वारा किसानों से काफी आग्रह करने के बाद किसानों ने डीएनडी को खोल दिया.

  • नांगलोई: उग्र किसानों को काबू करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 5 जवान घायल

दिल्ली में किसानों की रैली अब हिंसक प्रदर्शन का रूप ले रही है. किसान टिकरी बॉर्डर से निकलकर नांगलोई से नजफगढ़ जाने वाली रोड पहुंचे.

  • Tractor March Live Update: दिल्ली में CRPF की 10 कंपनियां होंगी तैनात, पंजाबी बाग में बैरिकेड तोड़ घुसे किसान

हिंसा के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला. CRPF की 10 कंपनियां तैनात करने के दिए गए निर्देश. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उपद्रवियों से पूरी ताकत से निपटने का आदेश दिया है. वहीं ITO पर अभी भी प्रदर्शनकारियों का कब्जा है.

  • ट्रैक्टर का कृषि में अहम योगदान, जानिए ट्रैक्टर के इतिहास और बड़े निर्माताओं के बारे में

कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ावा देने में सबसे अहम योगदान ट्रैक्टर का रहा है और आज वहीं टैक्टर राजधानी की सड़कों पर मार्च कर रहा है. जानिए ट्रैक्टर के इतिहास और बड़े निर्माताओं के बारे में.

  • नजफगढ़ में भी उग्र हुए किसान, ट्रैक्टर से टक्कर मारकर हटाए पत्थर

किसानों की ट्रैक्टर परेड अब उग्र होती नजर आ रही है. नजफगढ़ इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए सीमेंट के बड़े-बड़े पत्थरों को हटा दिया है.

  • ट्रैक्टर मार्च: पुलिस ने किया लाठी चार्ज, तलवार लेकर दौड़ा किसान

अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. जिसमें पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. वहीं पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया है. वहीं संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में भी पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.