ETV Bharat / state

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' तेलंगाना पहुंची, पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 12:56 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

TOP Ten News 1 PM
TOP Ten News 1 PM

  • कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' तेलंगाना पहुंची

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के यरमारस, रायचूर से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार की सुबह कर्नाटक के रायचूर से तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में प्रवेश कर गई.

  • FCRA License of RGF : राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द

केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने 2020 में एक अंतर मंत्रालयी समिति बनाकर पूरे मामले की जांच की थी. अभी सोनिया गांधी इस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. फाउंडेशन के अन्य ट्र्स्टियों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ-साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पी चिदंबमरम भी शामिल हैं. फाउंडेशन की स्थापना 1991 में की गई थी. fcra license of rajiv gandhi foundation

  • ISRO का सबसे भारी रॉकेट 36 सैटेलाइट्स को लेकर निकल पड़ा

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रविवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2 वनवेब इंडिया 1 को प्रक्षेपित किया गया. यह 36 उपग्रहों को लेकर आसमान की ओर चल पड़ा. ये उपग्रह वनवेब के हैं. वनवेब भारत भारती ग्लोबल और यूके सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है. वनवेब पहली बार अपने उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने के लिए एक भारतीय रॉकेट का उपयोग कर रहा है.

  • DU UG ADMISSION : 72 हजार से अधिक छात्रों ने कर ली सीट लॉक, इतने छात्रों का दाखिला हुआ पक्का

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेजों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले (DU UG ADMISSION) के लिए 72 हजार से अधिक छात्रों ने (More than 72 thousand students) सीट लॉक कर ली. इतने छात्रों का दाखिला पक्का हो गया. दाखिले के लिए दूसरी लिस्ट 25 अक्टूबर को जारी होगी.

  • दिल्ली के एम्स में ऑक्सिजनेटर की हो गई कमी, दिल के रोगियों की सर्जरी प्रभावित

दिल्ली के एम्स में ऑक्सिजनेटर की कमी (Lack of oxygenator) हो गई है. रूस-यूक्रेन युद्ध इसकी वजह है. इसके कारण लंबे समय से सर्जरी का इंतजार कर रहे दिल के रोगियों की सर्जरी (surgery of heart )नहीं हो पा रही है. ऑक्सीजनेटरों की उपलब्धता की कमी आगे भी बनी रहने की आशंका है इसलिए मरीजों को और इंतजार करना पड़ सकता है.

  • दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना बीमा टर्म पॉलिसी का किया नवीनीकरण

दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना (Chief Minister Advocate Welfare Scheme) के तहत अधिवक्ताओं के लिए जीवन बीमा टर्म पॉलिसी को 19 अक्टूबर 2023 तक नवीनीकरण कर दिया है.

  • दिल्ली के आदर्श नगर ऑटो वर्कशॉप में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके एक ऑटो वर्कशॉप में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. Massive fire breaks out auto workshop in Delhi

  • दिल्ली में काला जादू कराने के शक में जान लेने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली बाहरी जिले के इलाके में एक शख्स के ऊपर (Black magic attempt to murder case) फायरिंग कर जान लेने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने काला जादू के शक के आधार पर पीड़ित पर फायरिंग की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

  • गाजियाबाद: गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने कथित गैंगरेप (ghaziabad gang rape case) का आरोप लगाने वाली महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने मामले में यह दावा किया था कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप फर्जी थे.

  • India vs Pakistan : मेलबर्न के मैदान से मैच के पहले दोनों टीमों के बारे में आ रही हैं ऐसी खबरें, आप भी जानिए

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर कई ताजा अपडेट आब तक आ चुके हैं......India vs Pakistan T20 World Cup 2022 Live Update Melbourne Cricket Ground

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.