ETV Bharat / state

Best Public Transport Service में दिल्ली दुनिया भर में 35वें पायदान पर, सीएम ने कहा- जल्द टॉप टेन में होंगे

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 3:34 PM IST

बेस्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा में राजधानी दिल्ली ने 35वां स्थान प्राप्त किया है. इस पर खुशी जताते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हमारी और दिल्ली की जनता की कोशिशों का नतीजा है. जल्द दुनिया के टॉप-10 शहरों में राजधानी शामिल होगी.

ओलिवर व्यामन फोरम ने दुनिया के 40 देशों की यातायात व्यवस्था की सूची जारी की है.
ओलिवर व्यामन फोरम ने दुनिया के 40 देशों की यातायात व्यवस्था की सूची जारी की है.

नई दिल्ली: बेस्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की कैटेगरी में दिल्ली 35वें पायदान पर पहुंच गई है. ओलिवर व्यामन फोरम ने दुनिया के 40 देशों की यातायात व्यवस्था की सूची जारी की है. इसमें भारत का एकमात्र शहर दिल्ली को ही शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता को इसके लिए बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता मेहनत कर रही है. सार्वजनिक परिवहन सेवा के क्षेत्र में दिल्ली जल्द दुनिया के टॉप टेन शहरों में अपनी जगह हासिल करेगी. इस सूची में पहले नंबर पर हांगकांग और 40वें नंबर पर रियो डी जेनेरियो को शामिल किया गया है.

लास्ट माइल कनेक्टिविटी पर फोकसः दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में अब लास्ट माइल कनेक्टविटी पर फोकस किया जा रहा है ताकि लोगों को निजी वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करना पड़े. इसके लिए सरकार ने स्टडी कर लास्ट माइल कॉम्प्रिहेंसिव प्लान तैयार किया है. इस बार दिल्ली का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए आगामी वित्त वर्ष में मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत प्रदूषण रहित 9 मीटर वाली छोटी बसें चलाई जाएंगी. इन बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए किराया लिया जाएगा.

  • Delhi climbs upto 35th position in the ranking of Best public transport services. Delhi’s 2 cr people are working hard. Soon we will be in top ten https://t.co/zCWWqTptPT

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 Star Sports : स्टार स्पोर्ट्स करेगा 'सबटाइटल फीड' लॉन्च, फैंस की जरूरत के हिसाब से होंगे फीचर

100 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगीः इस वित्त वर्ष में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. तीन साल में इन बसों की संख्या बढ़कर 2180 हो जाएगी. इससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. इस पर अगले 12 सालों में 28,556 रुपए करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. आगामी वित्त वर्ष के लिए बसों के इलेक्ट्रिफिकेशन पर 3500 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया जाएगा.

मंत्री गहलोत ने कहा था कि पिछले 8 साल में दिल्ली में कई प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. 2018 में सिग्नेचर ब्रिज बना, जो गर्व का एहसास दिलाता है. 2018 में बारापुला का दूसरा चरण पूरा हो गया. बारापूला फ्लाईओवर का तीसरा चरण जल्द पूरा होगा. आश्रम फ्लाईओवर बना है, जिससे चार लाख वाहनों की आवाजाही ठीक हो गई है. 8 सालों में पीडब्ल्यूडी ने 28 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और पुलों का निर्माण किया है.

यह भी पढ़ेंः स्मृति का पलटवार: राहुल ने संसद और देश-विदेश में पीएम मोदी को लेकर झूठ बोला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.