ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस को मिला अपना सुरक्षा मुख्यालय, जानिए यहां की खास सुविधाएं

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:31 PM IST

दिल्ली पुलिस को सुरक्षा मुख्यालय के लिए एक नई बिल्डिंग मिल गई है. बिल्डिंग का बुधवार को पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया.

Delhi Police Security Headquarters
दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुख्यालय

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को उनकी सुरक्षा विभाग के लिए एक नई बिल्डिंग मिल गई है. चाणक्यपुरी स्थित बापूधाम में बनाई गई इस बिल्डिंग का बुधवार को पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया. यह बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां पर जहां 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के रुकने का इंतजाम है तो वहीं ऑडिटोरियम, जिम, किचन और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुख्यालय

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसके गौतम ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि वर्ष 1999 में यह जमीन दिल्ली पुलिस को अलॉट की गई थी. इसके बाद तमाम एजेंसियों से अनुमति लेने और फंड में काफी समय लग गया. वर्ष 2016 में इस बिल्डिंग की इमारत रखी गई थी और एनबीसीसी ने इसे 4 साल में बनाकर तैयार किया है.

उन्होंने कहा कि यह बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां पर पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी. उनके लिए जिम, लाइब्रेरी, कैंटीन, जनरल स्टोर आदि का इंतजाम इस बिल्डिंग में किया गया है.

'दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को करेंगे मजबूत'

इस मौके पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस में बिल्डिंग बनने में काफी समय लगता है. इसके लिए तमाम एजेंसियों से अनुमति लेने के साथ ही बिल्डिंग को बनाने में भी काफी समय लगता है. सुरक्षा विभाग अभी भी विनय मार्ग स्थित एक टेम्पररी बिल्डिंग में चल रहा है. इसलिए उनका उद्देश्य है कि वह दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को मजबूत करेंगे ताकि भविष्य में जल्द से जल्द पुलिस बिल्डिंगों का निर्माण किया जा सके.

उन्होंने बताया कि अभी के समय में केवल 19 फीसदी पुलिसकर्मियों के पास ही सरकारी आवास हैं. इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से दिल्ली पुलिस के प्रोजेक्ट के लिए फंड जुटाने का भी प्रयास किया जाएगा.

Delhi Police Security Headquarters
दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुख्यालय

यह सुविधाएं मिलेंगी-

  • व्यायाम के लिए जिम की सुविधा
  • 600 पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बैरक
  • 350 सीट का ऑडिटोरियम
  • पढ़ने के लिए लाइब्रेरी
  • हथियार चलाने का प्रशिक्षण केंद्र
  • खाने की कैंटीन
  • घरेलू सामान खरीदने के लिए स्टोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.