ETV Bharat / state

G20 Summit: संदिग्ध सोशल मीडिया हैंडलर्स की निगरानी में जुटी दिल्ली पुलिस, अफवाह पर लगेगी रोक

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 2:02 PM IST

जी20 सम्मेलन के दौरान असामाजिक तत्व रंग में भंग डालने की जुगत में हैं. ऐसी स्थिति में दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है. सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है ताकि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तर पर पुख्ता बना लिया है. दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी विशेष निगाह रख रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल पर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. असामाजिक तत्व जी20 शिखर सम्मेलन में बाधा उत्पन्न करने और देश को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में कुछ सोशल मीडिया हैंडलर के द्वारा चेहल्लुम के पुराने वीडियो को वायरल करके उसे जी20 के विरुद्ध किया जा रहा धार्मिक प्रदर्शन बताया जा रहा है. इसलिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि न तो खुद अफवाह फैलाएं और न ही अफवाह के चक्कर में पड़े.

लोगों को आगाह भी कर रही है पुलिस
दिल्ली पुलिस की ओर से आम लोगों को सूचित किया गया है कि कुछ असमाजिक तत्व अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था के सामने चुनौती पैदा करना चाहते हैं. इसलिए ऐसे लोगों और उनकी सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट से सावधान रहने की जरूरत है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जी20 में बाधा डालने और सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी कर रही है.

  • #WATCH दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक ने कहा , "दिल्ली पुलिस का मजबूत सुरक्षा इंतजाम है। लॉ एंड ऑर्डर का पर्याप्त, मजबूत, रणनीतिक और स्मार्ट इंतजाम है। सभी चीजों का आकलन करके इंतजाम किए गए हैं। लोगों को साथ… https://t.co/sAuIDCOgL2 pic.twitter.com/QBwTA4qFV8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खालिस्तान समर्थक बन सकते हैं मुसीबत
पिछले माह जिस तरह से खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे, उसे लेकर भी दिल्ली पुलिस सतर्क है. पुलिस की टीम किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और उसकी हरकतों की पहचान करके उन पर कार्रवाई के लिए तैयार है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में किसी भी तरह के लापरवाही न हो. नई दिल्ली जिले में तो हर थाने से तीन-तीन पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है जो ऐसे संदिग्धों पर निगाह रख सकें.

सड़कों पर आज से ही सन्नाटा
जी20 को लेकर यातायात पर लगाए गए विभिन्न तरह के प्रतिबंधों के कारण रोजाना की अपेक्षा आज सड़कों पर काफी सन्नाटा है. राजधानी दिल्ली के ऑफिस में छुट्टी होने के कारण दिल्ली मेट्रो और डीसी की बसों में भी सवारियों की संख्या काफी कम थी. जिन सड़कों पर रोजाना जाम लगता था, उन पर भी गाड़ियां नहीं देखी जा रही है.

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस का मजबूत सुरक्षा इंतजाम है. लॉ एंड ऑर्डर का पर्याप्त, मजबूत, रणनीतिक और स्मार्ट इंतजाम किया गया है. सभी चीजों का आकलन करके ये इंतजाम किए गए हैं. लोगों को साथ लेकर काम हो रहा है. दिल्ली पुलिस यह भी देख रही है कि कानून व्यवस्था का पालन करने के साथ लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए. सुरक्षा जांच के दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. लोगों से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा है. - दीपेन्द्र पाठक, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर

ये भी पढ़ेंः

G20 Summit in India: बेहद बिजी शेड्यूल है पीएम मोदी का, 15 देशों के नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय बैठक

G20 Summit: दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन बंद रहेंगे ऑनलाइन डिलीवरी सर्विसेज, बाजार से जाकर खरीदें सामान

Last Updated : Sep 8, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.