ETV Bharat / state

अपराध का अर्द्धशतक लगाने से पहले पकड़ा गया सेंधमार, CCTV से मिला सुराग

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:00 PM IST

दिल्ली में सेंधमारी सहित 48 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके सेंधमार को मध्य जिला पुलिस ने उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 50 लाख रुपये के गहने बरामद हुए हैं, जो उन्होंने रंजीत नगर के एक घर से चुराए थे. CCTV फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली : राजधानी में सेंधमारी सहित कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बडी सफलता पाई है. पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ पहले से 48 अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

DCP जसमीत सिंह के अनुसार, 18 जुलाई को रंजीत नगर के एक घर से लाखों रुपये के गहने चोरी होने की शिकायत मिली थी. मामले की जांच ACP योगेश मल्होत्रा की देखरेख में की जा रही थी. पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. CCTV से पता चला कि एक शख्स ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और ऑटो में सवार होकर फरार हो गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बरामद की गई सोना
बरामद की गई सोना

पुलिस ने रंजीत नगर इलाके में जगह-जगह लगे CCTV कैमरे की जांच की. CCTV के आधार पर पुलिस ने जैतपुर इलाके से शहजाद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शहजाद के माध्यम से पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान को भी जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी किये गए 50 लाख रुपये कीमत के गहने बरामद किए. आपको बता दें कि इमरान 10 जून 2021 को जेल से छूट कर बाहर आया था.

शहजाद ऑटो चालक है. बुरी संगत में पड़कर वह इस गैंग के संपर्क में आया और सेंधमारी करने लगा. दूसरा आरोपी इमरान 7वीं कक्षा तक पढ़ा है. मौज मस्ती भरा जीवन बिताने के लिए वह घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इससे पहले भी वह कई बार गिरफ्तार हो चुका है. उसके खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली: शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती के मुंहबोले भाई की गला रेतकर की हत्या, गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, चौथे आरोपी की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.