ETV Bharat / state

DSGMC Election Results मेंं जनकपुरी से SAD प्रत्याशी आगे, पढ़ें सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 11:09 AM IST

देश और दिल्ली की बड़ी सुर्खियां, DSGMC Election के वोटों की गिनती कौन चल रहा आगे, जंतर मंतर नारेबाजी का 8 वां आरोपी भी गिरफ्तार, शराब नीति और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. देखिए एक क्लिक में.

delhi-news-update
DSGMC Election Results मेंं जनकपुरी से SAD प्रत्याशी आगे

  • DSGMC Election Result Live: जनकपुरी से SAD (दिल्ली) प्रत्याशी 800 वोटों से आगे

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के नतीजे आज आएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. नतीजे 11-12 बजे तक मिलने लगेंगे.

  • जंतर मंतर पर नारेबाजी मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार, धर्म विशेष के खिलाफ की थी नारेबाजी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में एक अन्य आरोपी को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्तम उपाध्याय के रूप में की गई है. पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर उससे पूछताछ कर रही है. दोपहर बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

  • गुरुद्वारा प्रबंध के दावेदारों पर आज लगेगी मुहर, नतीजों के साथ आएगा चुनौतियों का भार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए हुए चुनावों का परिणाम आज आ रहा है. चुनाव नतीजों के साथ ही इस बात पर मुहर लग जाएगी कि 2021 से लेकर 2025 तक दिल्ली के गुरुद्वारों का प्रबंध और इस संबंध में बड़े फैसलों के लिए जिम्मेदारी कौनसी पार्टी को जाएगी.

  • अफगानिस्तान से भारत लौटे 78 में से 16 लोग कोविड पॉजिटिव

मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत लौटे 78 लोगों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें तीन ग्रंथी भी शामिल हैं. इनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.

  • 'थप्पड़' बोलने की कीमत, आधा निवाला खाते समय गिरफ्तारी, आधी रात को मिली जमानत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ थप्पड़ वाले कथित बयान के सिलसिले में महाड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने देर रात केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जमानत दे दी. हालांकि कोर्ट ने उन्हें अगले सप्ताह पुलिस पूछताछ के लिए थाने में मौजूद रहने के निर्देश भी दिए हैं. मंगलवार को दिनभर यह मामला सुर्खियों में रहा है और आधी रात को जमानत मिलने के बाद इसका पटाक्षेप हुआ. एक रिपोर्ट.

  • Afghanistan Crisis : तालिबान से सुर मिलाने को सहमत G7, नहीं बढ़ेगी निकासी की समयसीमा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच मंगलवार को जी-7 के नेता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा इस युद्धग्रस्त देश से लोगों की निकासी की तय समय सीमा को नहीं बढ़ाए जाने का निर्णय लिया. साथ ही तालिबान से कर्माें के आधार से सहयोग का रोडमैप बनाने पर सहमत हुए. हालांकि इससे पहले तालिबान ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि समयसीमा बढ़ाने पर परिणाम भुगतने होंगे.

  • पेगासस विवाद मामले में SC में सुनवाई आज, केंद्र व बंगाल सरकारें देंगी नोटिस का जवाब

उच्चतम न्यायालय ने को उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किए थे, जिसमें पेगासस जासूसी के आरोपों की तफ्तीश करने के लिए जांच आयोग गठित करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है. मामले की अगली सुनवाई आज (25 अगस्त) को की जाएगी.

  • दिल्ली हिंसा: आरोपी शरजील इमाम के केस से संबंधित दस्तावेज देने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शरजील इमाम की केस से जुड़े दस्तावेजों की मांग पर आज सुनवाई करेगा. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत सुनवाई करेंगे.

  • जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर

जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. इसमें कहा गया है कि यह उत्पाद ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट (ओआरएस) का संकेत है, लेकिन इसका फॉर्मूला ओआरएस की तरह नहीं है.

  • पुरानी गाड़ियां जाएंगी कबाड़ के भाव,पूरे NCR में लागू आदेश, जेब पर पड़ेगा भारी..!

दिल्ली में अब 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर बैन लगा दिया गया है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक विज्ञापन जारी कर, पुरानी गाड़ियों को चलाने पर रोक लगाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.