ETV Bharat / state

Delhi News update: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई इलाकों में बारिश के आसार, 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:59 AM IST

Delhi news update, देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव (corona positive), कहां हुई कोरोना से मौत (corona death), जानिए एक नजर में...

delhi news update 7 am
7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • Delhi Weather: राजधानी में आज बारिश के आसार, मौसम रहेगा सुहाना

दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 14-15 जून को मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है, मानसून से पहले भी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है.

  • Delhi Fuel Price Update: पेट्रोल-डीजल के दाम 29 पैसे बढ़े, CNG का 43.04 रुपये बरकरार

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल (Delhi Fuel Price Updates) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम 29 पैसे बढ़ गए. साथ ही CNG के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • लोजपा में फूट, 'चिराग' तले अंधेरा

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के छह में से पांच लोकसभा सांसद बागी हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के चाचा एवं सांसद पशुपति पारस के नेतृत्व में पार्टी के पांच सांसद जेडीयू में पार्टी का विलय कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है कि चिराग अलग-थलग पड़ जाएंगे.

  • लोकतंत्रिक आजादी व वैचारिक स्वतंत्रता की रक्षा करने में भारत जी-7 का स्वाभाविक सहयोगी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि तानाशाही, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर-जबरदस्ती से उत्पन्न विभिन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में भारत जी-7 का एक स्वाभाविक साझेदार है.

  • Delhi Corona: साढ़े 3 हजार से कम हुए सक्रिय मरीज, 7 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Corona Case) की संख्या साढ़े 3 हज़ार से भी नीचे आ गई है. आज यह आंकड़ा 20 मार्च के बाद से सबसे कम है. वहीं कोरोना रिकवरी दर (Corona Recovery Rate) 8 मार्च के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर आकर 98.02 फीसदी हो गई है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर (Corona Infection Rate) और नए मामलों में आज बीते दिन की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.

  • आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदी. यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये.

  • दिल्ली: अनलॉक-3 की गाइड लाइन जारी, जानिए किसे मिली छूट, क्या रहेगा बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में बड़ी छूट की घोषणा की है. दिल्ली के बाजार और मॉल्स से ऑड-इवेन की व्यवस्था हटाई जा रही है. वहीं, शर्तों के साथ साप्ताहिक बाज़ार को भी अनुमति दी जा रही है. लेकिन स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और स्पा आदि अभी बंद रहेंगे.

  • दिल्ली: हर 100 में 98 लोग दे रहे कोरोना को मात, 3 महीने के उच्चतम स्तर पर रिकवरी

दिल्ली में कम होते नए कोरोना मामलों के साथ रिकवरी दर में बढ़ोतरी होने लगी है. अप्रैल महीने में एक समय घटकर 89 फीसदी पर पहुंच गई रिकवरी दर अब 98 फीसदी को पार कर गई है. यानी हर 100 कोरोना संक्रमितों में से 98 से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे रहे हैं.

  • Delhi Vaccination: इंतजार खत्म! इस दिन से स्पूतनिक होगी आम लोगों के लिए उपलब्ध

दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 60 लाख को पार कर गया है. बीते दिन ही 83 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें युवाओं की भागीदारी ही 59 हजार से ज्यादा की है. रूस की वैक्सीन स्पूतनिक भी अब दिल्ली में उपलब्ध होने वाली है.

  • विवाद-तकरार और फिर मर्डर! एक्सपर्ट्स से समझिए क्यों दिल्लीवासी हो रहे खून के प्यासे...

कभी आपसी सद्भावना और मित्रतापूर्ण व्यवहार के लिए प्रसिद्ध दिल्ली (Delhi) का स्वरूप बदलता जा रहा है. हालात इतने बदल गए हैं कि मामूली बात पर दिल्लीवासी एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. कई बार तो ऐसी बातों पर झगड़े होते हैं जिसमें झगड़ा करने वालों को यह भी याद नहीं रहता कि झगड़े की शुरुआत किस बात पर हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.