ETV Bharat / state

पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं से दिल्ली में बढ़ी ठंड, तापमान में और होगी गिरावट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2023, 8:55 AM IST

Delhi NCR Weather:. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा. सुबह का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के तापमान में अभी और कमी दर्ज की जाएगी. वहीं आज हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान लगाया है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले दिनों में और भी ठंड बढ़ने की संभावना है.

पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से राजधानी में दिन के तापमान में गिरावट आई है. बुधवार को यह कम होकर 23 डिग्री पर सिमट गया. अगले कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है. आज सुबह दिल्ली का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है.

  • #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है।

    (ड्रोन वीडियो एम्स इलाके से सुबह 7:40 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/CC9GgCqYrN

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है. 22 दिसंबर को रात के समय बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक रहेगा. आने वाले दिनों में राजधानी मे बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद 23 से 26 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री तक रहेने का अनुमान है.

आज गुरुवार को आनंद विहार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) PM10 315 पर है. AQI का यह स्तर बहुत खराब श्रेणी में आता है. सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) के अनुसार PM10 के लिए एक AQI है शून्य और 50 को 'अच्छा', 50 और 100 को 'संतोषजनक', 100 और 200 को 'मध्यम', 200 और 300 को 'खराब', 300 और 400 को 'बहुत खराब' और 400 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.