ETV Bharat / state

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई 'बहुत खराब', पहाड़ों की बर्फबारी से गिर रहा तापमान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 11:11 AM IST

Delhi Weather Update: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' बनी हुई है, शहर का AQI एक बार फिर 300 के ऊपर पहुंच गया है. यहां सुबह 7 बजे औसत एक्यूआई 349 दर्ज किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से दिल्ली और उससे आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 9 से 13 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 23 से 25 और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है. वहीं कड़ाके की ठंड 15 दिसंबर के बाद देखने को मिल सकती है.

एनसीआर का AQI
एनसीआर का AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार (8 दिसंबर) सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और सुबह 7 बजे औसत एक्यूआई 349 पर पहुंच गया. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' देखी जा रही है. वहीं सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ा. राजधानी के कई इलाकों में AQI 300 से अधिक दर्ज किया गया जबकि कुछ इलाकों में प्रदूषण कम रहा. वहीं एनसीआर की बात करें को गुरुग्राम में 260, गाजियाबाद में 311, ग्रेटर नोएडा में 302, हिसार में 171 और हापुड़ में एक्यूआई 275 दर्ज किया गया. बता दें कि 0-50 के AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को माना जाता है.

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

    ड्रोन वीडियो निज़ामुद्दीन पूर्व इलाके से आज सुबह 7:15 बजे शूट किया गया है। pic.twitter.com/uCOLTYE46G

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

    ड्रोन वीडियो कालिंदी कुंज इलाके से आज सुबह 7:50 बजे शूट किया गया है। pic.twitter.com/k1ZBSAlL4l

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

इलाका AQI
आनंद विहार374
अशोक विहार372
द्वारका सेक्टर 8350
आईटीओ 364
जहांगीरपुरी396
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियमएल 340
मुंडका380
नजफगढ़302
न्यू मोती बाग333
नॉर्थ कैंपस डीयू344
पटपड़गंज350
पंजाबी बाग376
आरके पुरम333
शादीपुर352
विवेक विहार388
वजीरपुर388

नोएडा में AQI

इलाका AQI
सेक्टर 125277
सेक्टर 62 330
सेक्टर 1280
सेक्टर 116309

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एम्स के पास बने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

Last Updated : Dec 8, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.