ETV Bharat / state

तेज हवा से कम हुआ वायु प्रदूषण, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से नीचे पहुंचा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 11:58 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

AQI in Delhi: राजधानी में मंगलवार को एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. आइए जानते हैं दिल्ली के इलाकों में एक्यूआई की क्या स्थिति है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ वायु प्रदूषण भी अपना जोर दिखा रहा है. लेकिन मंगलवार को दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. सोमवार को नॉर्थ-वेस्ट दिशा से तेज हवाएं चली. इनकी गति 15 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही. तेज हवाओं ने राजधानी को प्रदूषण से बड़ी राहत दिलाई है. आज सुबह दिल्ली का AQI 296 रहा. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अभी भी AQI 300 से 350 पहुंचा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि 20 दिसंबर तक स्थिती ऐसी ही बने रहगी.

तेज हवा से कम हुआ वायु प्रदूषण
तेज हवा से कम हुआ वायु प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार आज दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 8:05 बजे तक 296 दर्ज किया गया है. एनसीआर के फरीदाबाद में AQI 208, गुरुग्राम में 194, गाजियाबाद में 205, ग्रेटर नोएडा में 210, हिसार में 167, हापुड़ में 168 बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर में कल तेज़ रफ्तार से चली हवाओं का असर साफ दिख रहा है. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के वायु प्रदूषण में कमी आई है.

राजधानी दिल्ली के 21 इलाकों में AQI लेवल 300 के ऊपर और 400 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 301, एनएसआईटी द्वारका में 323, आईटीओ में 317, सिरी फोर्ट में 306, आरके पुरम में 331, पंजाबी बाग में 313, नेहरू नगर में 359, द्वारका सेक्टर 8 में 322, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 313, सोनिया विहार में 304, जहांगीरपुरी में 339, रोहिणी में 312, विवेक विहार में 314, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 301, नरेला में 305, वजीरपुर में 313, बवाना में 319, श्री अरविंदो मार्ग में 317, मुंडका में 334, आनंद विहार में 313 और न्यू मोती बाग में 307 बनी हुई है.

दिल्ली के 15 इलाकों मे AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 295, डीटीयू में 238, नॉर्थ कैंपस डीयू में 284, लोधी रोड में 252, आया नगर में 209, मंदिर मार्ग में 282, पूषा में 251, मथुरा रोड 248, अजय एयरपोर्ट में 276, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 292, पटपड़गंज में 296, अशोक विहार में 394, नजफगढ़ में 279, ओखला फेस टू में 294, बुराड़ी क्रॉसिंग में 297 में बना हुआ है. जबकि इहबास दिलशाद गार्डन में AQI 200 बना हुआ है.

Last Updated :Dec 19, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.