ETV Bharat / state

Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली में विधायकों का वेतन बढ़ा, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी...

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 12:27 PM IST

दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में 66 फीसदी से अधिक की वृद्धि की गई है. अब विधायकों को हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे. जबकि मंत्रियों और मुख्यमंत्री का वेतन अब 1.70 लाख रुपए प्रति महीने मिलेगा.

दिल्ली में विधायकों का वेतन बढ़ा
दिल्ली में विधायकों का वेतन बढ़ा

नई दिल्ली: दिल्ली के विधायकों के वेतन एवं भत्तों में करीब 12 साल बाद बढ़ोतरी की गई है. जानकारी के अनुसार विधानसभा सदस्यों के वेतन और भत्तों में 66 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है, जिससे इनका वेतन अब 90 हजार प्रति माह हो गया है. दिल्ली सरकार के विधि, न्याय एवं विधायी मामलों के प्रधान सचिव भरत पाराशर ने वेतन एवं भत्तों से संबंधित अधिसूचना 9 मार्च को जारी कर दी है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मुख्य सचेतक और नेता प्रतिपक्ष का वेतन एवं भत्ता बढ़कर 1.70 लाख रुपए प्रतिमाह किया गया है. बता दें कि वेतन एवं भत्ता में बढ़ोतरी 14 फरवरी से लागू मानी जाएगी.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के विधायकों का वेतन 2011 में बढ़ाया गया था. दिल्ली में विधायकों की संख्या 70 हैं. ऐसे में लंबी कवायद के बाद गत वर्ष 4 जुलाई को दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में वृद्धि से संबंधित 5 अलग-अलग विधेयक पारित कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए थे. जो उपराज्यपाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय से होते हुए राष्ट्रपति के पास पहुंचे थे. जिनपर राष्ट्रपति (President of india) ने 14 फरवरी को मंजूरी दे दी थी.

ये भी पढ़ें: AAP Door to Door Campaign: आज से शुरू होगा आप का डोर टू डोर कैंपेन, सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी का बताएंगे सच

दिल्ली सरकार के लॉ एंड जस्टिस और विधायी विभाग के अधिसूचना के अनुसार विधायकों का मासिक वेतन एवं भत्ता 54 हजार से बढ़कर 90 हजार रुपए हो गया है. वहीं मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विपक्ष के नेता का वेतन एवं भत्ता 72 हजार प्रति माह से बढ़कर 1.70 लाख रुपए प्रति माह हो गया है. वहीं विधायकों का बेसिक वेतन 12 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया गया है. इसके अलावा दैनिक भत्ता भी एक हजार से बढ़ाकर 1,500 रूपए कर दिया गया है. मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का बेसिक वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपए कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: CM Kejriwal on The Elephant Whispers: भारतीय शॉर्ट फिल्म को मिला ऑस्कर, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.