ETV Bharat / state

उपराज्यपाल का आदेश: लॉकडाउन का कराएं सख्ती से पालन, हर दिन दें रिपोर्ट

author img

By

Published : May 4, 2021, 8:01 PM IST

Updated : May 4, 2021, 8:28 PM IST

कोरोना की चेन तोड़ने के मद्देनजर दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. उपराज्यपाल की तरफ से इसे लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और राजस्व विभाग के डिविजनल कमिश्नर को आदेश दिया गया है कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराएं और हर शाम 7 बजे तक हर दिन की रिपोर्ट दें.

Delhi LG is of view that strict enforcement of curfew regulations is key to break transmission chain
उपराज्यपाल का आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से पुलिस कमिश्नर और राजस्व विभाग के डिविजनल कमिश्नर को आदेश दिया गया है कि दिल्ली में लॉकडाउन नियमों का पालन सख्ती से कराएं. इसे लेकर उपराज्यपाल के प्रधान सचिव की तरफ से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और राजस्व विभाग के डिविजनल कमिश्नर को पत्र लिखा गया है. इसमें बढ़ते कोरोना का जिक्र है और उस पर काबू के लिए सख्त कदम उठाने का आदेश है.

Delhi LG is of view that strict enforcement of curfew regulations is key to break transmission chain
उपराज्यपाल का आदेश

ये भी पढ़ेंः दिल्ली ऑक्सीजन संकट: क्यों ना शुरू हो अवमानना की कार्रवाई, बताए केंद्र- HC



डीएम और डीसीपी को सख्ती का आदेश

उपराज्यपाल के प्रधान सचिव की इस चिट्ठी में कहा गया है कि बीते करीब 1 महीने से दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर काफी ज्यादा है. इसकी चेन तोड़ने के लिए आगामी 10 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. इससे जुड़े नियमों का पालन कराने के लिए सभी जिलाधिकारी और डीसीपी जिम्मेदार हैं. इसमें उपराज्यपाल के हवाले से कहा गया है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में सख्तियां बरती जाएं.

हर शाम 7 बजे तक देनी होगी रिपोर्ट

सभी जिलाधिकारी और डीसीपी को सर्वे कराने का आदेश दिया गया है. कहा गया है कि उन इलाकों की पहचान की जाए, जो कोरोना के सुपर स्प्रेडर हो सकते हैं. इस आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों के डीएम, डीसीपी के साथ समन्वय करके प्रोटोकॉल, गाइडलाइन और एसओपी का सख्ती से पालन कराएं. इसके मद्देनजर उठाए गए हर कदम से संबंधित रिपोर्ट हर दिन शाम 7 बजे तक जमा करें. इसकी एक कॉपी मुख्य सचिव को भी भेजी जाए.

Last Updated : May 4, 2021, 8:28 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.