ETV Bharat / state

376 करोड़ रुपये खर्च कर जल संरक्षण में जुटा दिल्ली जल बोर्ड

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:38 PM IST

जल बोर्ड ने दिसंबर 2018 में 155 जलाशयों के पुर्नजीवन के लिए 376.79 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. बाद में 22 झीलों और 200 जलाशयों के पुनर्विकास की योजना तैयार हुई. इसके तहत शुरुआती चरण में 50 जलाशयों को झीलों के रूप में विकसित करने का काम शुरू हुआ. पिछले वर्ष अक्टूबर तक यह काम पूरा होना था. जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 45 जलाशयों के विकास का कार्य पूरा हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

तिमारपुर में निर्माणाधीन कृत्रिम झील

नई दिल्ली: पीने के पानी की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर झेल रही राजधानी दिल्ली में प्राकृतिक जल स्तर के पुनर्विकास के लिए कृत्रिम झीलों को विकसित कर जल संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड ने साल 2018 से लेकर अब तक करीब 45 जलाशयों और झीलों को विकसित करने का काम पूरा कर लिया है. वहीं तिमारपुर में 35 एकड़ में फैली झील का निर्माण कार्य जारी है. उम्मीद की जा रही है इन जलाशयों और झील को विकसित करने के बाद राजधानी में भूजल स्तर बढ़ जाएगा.

जल बोर्ड ने दिसंबर 2018 में 155 जलाशयों के पुर्नजीवन के लिए 376.79 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. बाद में 22 झीलों और 200 जलाशयों के पुनर्विकास की योजना तैयार हुई. इसके तहत शुरुआती चरण में 50 जलाशयों को झीलों के रूप में विकसित करने का काम शुरू हुआ. पिछले वर्ष अक्टूबर तक यह काम पूरा होना था. जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 45 जलाशयों के विकास का कार्य पूरा हो चुका है. इसमें संजय वन, कराला, बुराड़ी, हिरंकी जंगली पूना, डेरा मंडी, तिमारपुर मुंगेशपुर, सन्नीठ इत्यादि जगहों पर विकसित जलाशय शामिल हैं. इससे आसपास के इलाकोंं का भूजल स्तर बढ़ सकेगा. मौजूदा समय में पांच जलाशयों को विकसित करने का काम चल रहा है. यह कार्य भी अगले कुछ माह में पूरा हो जाएगा.

तिमारपुर में 35 एकड़ में विकसित की गई झील
जल बोर्ड ने तिमारपुर में 35 एकड़ में झील विकसित की है. इसकी जल भंडारण क्षमता 7.5 मिलियन गैलन है. इससे प्रतिदिन 15 से 20 मिलियन गैलन पानी रिचार्ज हो सकेगा. इसके अलावा डेरा मंडी में करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन में झील विकसित की गई है. इसमें 3.3 मिलियन गैलन पानी एकत्रित किया जा सकेगा. सन्नौर में छह एकड़ में झील का विकास किया गया है. इसमें 33 मिलियन लीटर पानी एकत्रित किया जा सकता है. द्वारका में 11 एकड़ में दो झीलें विकसित की गई हैं. इसमें 250 मिलियन लीटर पानी एकत्रित किया जा सकता है.

मौजूद समय में पप्पनकला के पास मौजूद एसटीपी के शोधित 25 मिलियन गैलन शोधित पानी को ले जाकर इस झील में एकत्रित किया जा रहा है. निलोठी के पास तीन कृत्रिम झीलें विकसित की गई हैं. ये तीनों झीलें साढ़े तीन-साढ़े तीन एकड़ जमीन में विकसित की गई हैं. इसमें निलोठी एसटीपी से शोधित पानी को लाकर एकत्रित किया जाएगा. इससे प्रतिदिन 67 मिलियन लीटर भूजल रिचार्ज हो सकेगा. इस तरह रिठाला एसटीपी के शोधित पानी को एकत्रित करने के लिए भी कृत्रिम झील विकसित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आप के 13 विधायकों की वोटिंग राइट सस्पेंड करें उपराज्यपाल, प्रवीण शंकर कपूर ने लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.