ETV Bharat / state

बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन को घर-घर पहुंचाएगी दिल्ली सरकार, ये है प्लान...

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 1:21 PM IST

आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने उनके जीवन को घर-घर तक पहुंचाने का ऐलान किया है.

kejriwal on ambedkar
केजरीवाल सरकार का ऐलान

नई दिल्ली: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली सरकार ने उनके जीवन को देशभर के लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार बाबा साहब के जीवन को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार एक बड़ा नाटक तैयार कर रही है. यह पांच जनवरी से ये शुरू हो रहा है और सभी को दिखाया जाएगा.

महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, बाबा साहब भारत के सबसे बड़े सपूत थे. उन्होंने दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान हमारे देश को दिया. पूरे जीवन वो दलितों के लिए संघर्ष करते रहे. वो भारत के सबसे अधिक पढ़े लिखे नागरिक थे.

केजरीवाल सरकार का ऐलान

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश मैत्री : पीएम मोदी ने कहा- शेख हसीना के साथ काम करने का आकांक्षी

सीएम केजरीवाल ने बताया कि बाबा साहब ने 64 विषयों में मास्टर डिग्री हासिल की थी और दो डॉक्टरेट डिग्री की. उस जमाने के वो डॉक्टरेट वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने बताया कि बाबा साहब को नौ भाषाएं आती थी. उनकी अपनी पर्सनल लाइब्रेरी थी. उनकी लाइब्रेरी का नाम था राजगीर, जो दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी. लंदन के म्यूज़ियम में काल मार्क्स के बगल में उनकी प्रतिमा लगी है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि हम आज़ादी का 75वां साल मना रहे हैं. बाबा साहब के जीवन को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार एक बड़ा नाटक तैयार कर रही है. पांच जनवरी से ये शुरू हो रहा है. इसके 50 शो होंगे. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. बड़े-बड़े लोग इसमें शामिल होंगे. केजरीवाल ने कहा 'बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा'.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रोन पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि आमिक्रॉन एंटर हो चुका है लेकिन पेनिक करने की ज़रूरत नहीं है. सरकार इस पर नज़र रखे हुए हैं. हालांकि, चिंता करने की बात नहीं है. मास्क पहनकर रखें और सोशल डिस्टन्सिंग फ़ॉलो करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 6, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.