ETV Bharat / state

दिल्ली में 9वीं और 11वीं के स्कूल खुले, सिसोदिया बोले- कोरोना खत्म होने का नहीं कर सकते इंतजार

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 12:18 PM IST

दिल्ली में कोरोना के कारण बंद किए गए स्कूल करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए स्कूल दोबारा से खुल गए हैं. जिसमें बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उप मुख्यमंत्री गांधीनगर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पहुंचे.

Delhi government reopen for 9the and 11th class student after a gap of 11 month in delhi
दिल्ली में 9वीं और 11वीं के खुले स्कूल

नई दिल्ली: करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद राजधानी दिल्ली में 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए स्कूल दोबारा से खुल गए हैं. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया गांधीनगर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पहुंच कर बच्चों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया.

दिल्ली में 9वीं और 11वीं के खुले स्कूल
नॉर्मल होने का नहीं कर सकते इंतजारईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि हम कोरोना के खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. कोरोना के साथ ही जिंदगी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और मुझे खुशी है कि आज से दिल्ली में 9वी और 11वीं के बच्चों के लिए भी स्कूल खुल गए है.

कुछ दिन पहले भी 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे. कोरोना काल में भी बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे और रेगुलर क्लास में भी बच्चे आकर खुश हैं. कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि किसी दिन कोरोना का कोई मामला नहीं आएगा. हम जिंदगी का नॉर्मल होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.


पढ़ाई पर पड़ता था फर्क

गांधीनगर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन और रेगुलर क्लास की पढ़ाई में फर्क है. ऑनलाइन क्लास में बच्चे बहुत अच्छे से अपना डाउट नहीं कर पाते थे, लेकिन रेगुलर क्लास होने से बच्चे अब आसानी से चीजों को समझ सकते हैं. ऑनलाइन क्लास में भी हम बच्चों को रोज होमवर्क और असाइनमेंट देते थे और बच्चे भी उसे बना कर भेजते थे.

ये भी पढे़ें:-सिसोदिया ने बजट को बताया जुमला, कहा- शिक्षा पर खर्च बिना कैसा आत्मनिर्भर भारत

स्कूल के खुल जाने के बाद बच्चे आमने-सामने बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं और हम भी बच्चों को अच्छे से गाइड कर सकते हैं. करीब 11 महीने बाद दोबारा स्कूल पहुंची नौवीं की छात्रा वर्तिका ने बताया कि लॉकडाउन में भी पढ़ाई हो रही थी लेकिन मोबाइल से पढ़ने में और क्लास में पढ़ने में बहुत फर्क है. हम स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे कि कब स्कूल खुले और कब हम दोबारा से क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई करें.



Last Updated :Feb 5, 2021, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.