ETV Bharat / state

दिल्ली रोबोटिक्स लीग स्कूल एजुकेशन सिस्टम के लिए एक नया अध्याय साबित होगा: मनीष सिसोदिया

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:54 PM IST

17228765
17228765

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के स्कूलों के लिए ‘दिल्ली रोबोटिक्स लीग’ की शुरुआत (Delhi Robotics League begins in Delhi schools) की गई. उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज पूरे विश्व में टेक्नोलॉजी लगातार तेजी से बदलती जा रही है. टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में जो भी देश इसके अनुरूप ढल रहे हैं, वो आज विश्व के शीर्ष देशों में शामिल हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के स्कूलों के लिए ‘दिल्ली रोबोटिक्स लीग’ की शुरुआत (Delhi Robotics League begins in Delhi schools) की गई. शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सूरजमल विहार में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की उपस्थिति में इस शानदार कार्यक्रम को लांच किया गया. दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ये लीग देशभर में स्कूली स्तर पर आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला और अनूठा कार्यक्रम है. इस शानदार पहल के माध्यम से सरकार का उद्देश्य अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर रोबोटिक्स के क्षेत्र में जिज्ञाषा उत्पन्न करना, इस क्षेत्र के लिए प्रतिभाओं को खोजना और उसे निखारना है.

दिल्ली सरकार के इस अनूठे पहल के माध्यम से कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को अपने रोबोटिक्स स्किल्स को दिखाने और उसे बेहतर बनाने का मौका मिलेगा. इस लीग के माध्यम से छात्र विभिन्न चरणों में अपने द्वारा बनाये गए वर्किंग रोबोट्स के साथ प्रतियोगिता करेंगे और फाइनल में जीतने वाली टीम को पुरस्कार राशि के साथ अपने स्टार्टअप की शुरुआत के लिए सीड मनी और मेंटरशिप के मौके दिए जाएंगे.

लीग में आई.आई.टी दिल्ली का टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब आई.एच.एफ.सी नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभाएगा और सरकार के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के मेंटरशिप के लिए बूट कैंप का आयोजन करेगा.

उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज पूरे विश्व में टेक्नोलॉजी लगातार तेजी से बदलती जा रही है. टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में जो भी देश इसके अनुरूप ढल रहे हैं, वो आज विश्व के शीर्ष देशों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि रोबोटिक्स लीग जैसे आयोजनों के माध्यम से हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्वयं के साथ पूरे समाज को आने वाले समय के लिए तैयार रहे हैं. हमारे स्कूली बच्चों में नई टेक्नोलॉजी को सीखने का उत्साह और लगन है और सरकार ‘दिल्ली रोबोटिक्स लीग’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से इन बच्चों को आगे बढ़ने का मौका दे रही है.

उन्होंने कहा कि हमारे स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभा के दम पर इस लीग में शानदार प्रदर्शन करेंगे. ये लीग दिल्ली के स्कूल एजुकेशन सिस्टम के लिए एक नया अध्याय साबित होगा और हमारे स्कूलों में विज्ञान और प्रोद्योगिकी के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करेगा.

एजुकेशन की क्वालिटी को बेहतर बनाना हैः दिल्ली रोबोटिक्स लीग के लॉन्च पर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार के स्कूल नियमित रूप से नई और इनोवेटिव पहल के माध्यम से अपने छात्रों को दी जाने वाली एजुकेशन की क्वालिटी को और बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं. इस दिशा में हमने स्कूली छात्रों के लिए वर्किंग प्रोटोटाइप बनाने के लिए दिल्ली रोबोटिक्स लीग की शुरुआत की है.

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में रोबोटिक्स के क्षेत्र में जिज्ञासा को बढ़ावा देगी, उत्साह पैदा करेगी और उनके तकनीकी कौशल को बेहतर बनाने और प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी करेगी. इसके माध्यम से छात्रों में डिजाइनिंग और रोबोट के प्रोटोटाइप बनाने का टेक्नोलॉजिकल नॉलेज डेवलप होगा.

दिल्ली रोबोटिक्स लीग की विशेषताएं, कौन ले सकेगा भाग

-दिल्ली सरकार व दिल्ली के मान्यता प्राप्त स्कूलों के 9वीं व 10वीं कक्षा के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.
-हर टीम में 5 छात्र शामिल होंगे व एक शिक्षक मेंटर के रूप में शामिल होंगे
दिल्ली सरकार के हाई एंड 21st सेंचुरी स्किल्स एवं स्टेम एसओएसई के छात्रों के मेंटरशिप के लिए आईआईटी दिल्ली बूट कैंप का आयोजन करेगी.
-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं होगी.
जीतने वाली टीम को पुरस्कार राशी के साथ अपने स्टार्टअप की शुरुआत के लिए सीड मनी व मेंटरशिप के मौके दिए जायेंगे.
- अधिक जानकारी व लीग संबंधित नियम जानने के लिए के लिए https://www.delhiroboticsleague.in/important-dates पर विजिट करें.

ये भी पढ़ेंः 'निर्भया' के साथ हुई दरिंदगी के 10 साल बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं: आशा देवी

प्रतियोगिता के चरणः लीग में भाग लेने के लिए सभी स्कूल की टीमें 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंः
स्टेज 1- ये क्वालिफिकेशन स्टेज होगा जहां फरवरी में सभी टीमें अपना मॉडल सबमिट करेगी. मार्च में पहले राउंड के विजेताओं की घोषणा की जाएगी.
स्टेज 2 – ये प्रोटोटाइप स्टेज होगा जहाँ जून तक टीमें अपना रोबोट सबमिट करेंगे व इस राउंड के विजेताओं की घोषणा जून में की जाएगी.
फिनाले- जुलाई में लीग के फाइनल स्टेज का आयोजन किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.