ETV Bharat / state

ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट: केजरीवाल सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 11:43 AM IST

दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी (Oxygen Audit Committee) ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड (Delhi Oxygen Demand) की थी, जिससे अन्य राज्यों को नुकसान हुआ.

audit-committee-of-supreme-court
ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट

ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी (Oxygen Audit Committee) की रिपोर्ट की महत्वपूर्ण बातें...

  • SC की ऑडिट टीम की आई रिपोर्ट
  • ऑक्सीजन किल्लत को लेकर घिरी दिल्ली सरकार
  • दिल्ली ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन मांगा
  • 300 MT की जरूरत 1200 MT की मांग
  • दिल्ली ने जरूरत से ज्यादा कई गुना ऑक्सीजन मांगी
  • दिल्ली की मांग के चलते 12 राज्यों को दिक्कत हुई
  • राज्यों की ऑक्सीजन दिल्ली भेजी गई

नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इस दौरान अपनी असल जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन (Delhi Oxygen Demand) की डिमांड की थी, जिसके चलते अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की किल्लत (Delhi Oxygen Crisis) का सामना करना पड़ा. यहां तक कि कई जगहों पर खपत के आंकड़ों को लेकर भी कमेटी ने चूक की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

तमाम बड़े अस्पतालों का डाटा एनालाइज किया गया

रिपोर्ट में बताया गया है कि कमेटी ने एक्यूरेट ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट (Accurate Oxygen Requirement) के लिए एक फॉर्मूला तैयार किया था और उसे करीब 260 अस्पतालों में भेजा था. इस फॉर्मूले के तहत करीब 183 अस्पताल, जिसमें तमाम बड़े अस्पताल शामिल है, का डाटा एनालाइज किया गया.

इस डाटा के मुताबिक लिक्विफाइड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquefied Medical Oxygen) के कंसम्पशन के मामले में इन 183 अस्पतालों का आंकड़ा 1140 मीट्रिक टन दिया गया था. पर असल में अस्पतालों से मिली जानकारी में यह महज 209 मीट्रिक टन है.

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली में 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरतः अरविंद केजरीवाल

इसी आंकड़े को लेकर कहा गया है कि यदि यहां केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा सुझाया गया फॉर्मूला अपनाया जाए, तो असल जरूरत 289 मीट्रिक टन की होगी. जबकि अगर दिल्ली सरकार वाला फॉर्मूला अपनाया जाए तो यह 391 मीट्रिक तक पहुंचेगी. दोनों ही फॉर्मूले के बावजूद असल डिमांड जरूरत से बहुत अधिक है.

ये भी पढ़ेंः-दिल्लीः सरोज अस्पताल के मुख्य कार्यकारी निदेशक ने कहा- हमारे पास सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन

केंद्र और दिल्ली सरकार के फॉर्मूले को बनाया गया आधार

कमेटी की रिपोर्ट में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के नॉन आईसीयू बेड में ऑक्सीजन खपत के फॉर्मूले को भी बातों का आधार बनाया गया है. इसमें बताया गया है कि कई अस्पतालों ने कम बेड होने के बावजूद अपनी खपत जरूरत से कहीं अधिक दिखाई है. दोनों ही सरकारों के फॉर्मूले के बावजूद यह खपत जरूरत से कहीं अधिक है.

ये भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन संकट: रिफिलिंग करने वाली कंपनी सेठ एयर को कल तक टेकओवर करे दिल्ली सरकार- HC

एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया कर रहे थे नेतृत्व

गौरतलब है कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच ऑक्सीजन को लेकर मची खींचतान के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऑडिट कमेटी से दिल्ली में ऑक्सीजन की असल खपत और जरूरत की जांच के हिसाब से उसके बेहतर इस्तेमाल के विकल्प सुझाने के लिए कहा था. इस कमेटी का एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) नेतृत्व कर रहे थे, जबकि इसमें दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारियों से लेकर कई अस्पतालों के डॉक्टर और एक्सपर्ट भी शामिल थे.

Last Updated : Jun 25, 2021, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.