दिल्ली सरकार 175 करोड़ रुपए से करेगी गांवों में विकास कार्य, 136 योजनाओं को मंजूरी: गोपाल राय

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:26 PM IST

17560179

दिल्ली सरकार ने राजधानी के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए 136 योजनाओं को मंजूरी दी है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. इसके तहत 175.54 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 136 योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे. इसके तहत इन योजनाओं पर 175.54 करोड़ रुपए की लागत आएगी. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

गोपाल राय ने इस संबंध में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की आज दिल्ली सचिवालय में बैठक हुई है, जिसमें 136 विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई. 175 करोड़ की लागत से दिल्ली के गांवों का किया विकास जाएगा. दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्यों ने लंबित प्रस्तावों का मामला उठाया. इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने विभाग को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों पर समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा विकास मंत्री गोपाल राय ने ग्राम विकास के कामों की मुख्य कार्यकारी एजेंसी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर परियोजना का अनुमान तैयार किया जाए और स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लायी जाए.

ये भी पढ़ेंः Republic Day Special: "गणतंत्र दिवस जैसा हमने देखा, साल बदले हैं, उल्लास नहीं"

मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्धः गोपाल राय ने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली को संवारने का काम जोरों पर, लोगों को अब मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.