ETV Bharat / state

प्रदूषण की रियल टाइम वास्तविक डाटा की कार्य परियोजना की गति तेज़ करने के निर्देश जारी

author img

By

Published : May 21, 2022, 11:28 AM IST

दिल्ली में प्रदूषण की समस्‍या से न‍िपटने के ल‍िए केजरीवाल सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास क‍िए जा रहे हैं. इसके ल‍िए सरकार ने रियल टाइम वास्तविक डाटा का पता लगाने के ल‍िए योजना तैयार की है, जिसके लिए पहली सुपर साइट एसकेवी पंडारा रोड में बनाई जा रही है. इसके अलावा दिल्ली में अगस्त में रियल टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट परियोजना (Real-Time Source Apportionment System) की सुपरसाइट और मोबाइल लैब को लॉन्च किया जाएगा.

Delhi Environment Minister Gopal rai
Delhi Environment Minister Gopal rai

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की गति को और तेज़ करने के लिए दिल्ली सचिवालय में रीयल-टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में डीपीसीसी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली और टेरी के विशेषज्ञ और अधिकारी मौजूद रहे. रियल टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट परियोजना की पहली सुपर साइट एसकेवी, पंडारा रोड में बनाई जा रही है. इसके अलावा दिल्ली में अगस्त में रियल टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट परियोजना की सुपरसाइट और मोबाइल लैब का लॉन्च किया जाएगा.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस परियोजना से दिल्ली वायु प्रदूषण का वास्तविक समय स्रोत विभाजन करने वाला पहला शहर बनेगा. रीयल-टाइम सोर्स अपॉर्शन्मन्ट परियोजना दिल्ली में किसी भी स्थान पर वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कारकों की पहचान करने में मदद करेगी. यह वाहन, धूल, बायोमास जलने, पराली जलाने और उद्योग उत्सर्जन जैसे विभिन्न प्रदूषण स्रोतों के वास्तविक समय के प्रभाव को समझने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इसके परिणामों के आधार पर दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्रोतों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगी. इससे दिल्ली के प्रदूषण के विभिन्न कारकों की पहचान करने और उनको दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही प्रदूषण पूर्वानुमान प्राप्त होने से सरकार को निर्माण स्थल पर प्रतिबंध, वाहनों पर प्रतिबंध सहित अन्य नीतिगत निर्णय लेने में भी मदद मिलेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.