ETV Bharat / state

Delhi School Mid Term Exam: शिक्षा विभाग ने मिड टर्म एग्जाम में किया बदलाव, UPSC परीक्षा को लेकर हुआ फैसला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 2:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के तीसरी से बारहवीं कक्षा छात्रों को मिड टर्म परीक्षा की तारीख में थोड़ा बदलाव किया गया है. मिड टर्म की एक परीक्षा 23 सितंबर को भी आयोजित होनी थी. लेकिन इसी दिन यूपीएससी की मेंस परीक्षा भी आयोजित होनी है.

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ध्यान दे कि उनकी मिड टर्म परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने थोड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव शिक्षा विभाग ने यूपीएससी परीक्षा को देखते हुए किया है. दरअसल, मिड टर्म की एक परीक्षा 23 सितंबर को भी आयोजित होनी थी. लेकिन इसी दिन यूपीएससी की मेंस परीक्षा भी आयोजित होनी है. चूंकि मिड टर्म परीक्षा की तुलना में यूपीएससी की मेंस परीक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसलिए शिक्षा विभाग ने 23 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है.

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 20 सितम्बर से मिड टर्म की परीक्षा शुरू हो रही है. यूपीएससी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतिष्ठित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए सरकारी और एनडीएमसी के कई स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है, जो 23 सितंबर (शनिवार) को आयोजित होने वाली है. इस संबंध में सहायता प्राप्त और एनडीएमसी स्कूलों को सूचित किया जाता है कि 23 सितंबर को होने वाली मिड टर्म परीक्षा की तारीख के साथ यूपीएससी (मुख्य) परीक्षा की तारीख में टकराव के कारण इसे 9 अक्टूबर (सोमवार) को स्थानांतरित कर दिया गया है.

23 सितंबर को आयोजित होने वाली मिड टर्म परीक्षा 9 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. अंक अपलोड करने का लिंक 13 अक्टूबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसलिए, उपरोक्त सभी विद्यालयों के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे परीक्षा की नई तिथि के संबंध में छात्रों को सूचित करें.जिन छात्रों की परीक्षा 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी.

दो पाली में परीक्षा होगी आयोजित
शिक्षा विभाग ने बताया कि मिड टर्म की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली में तीसरी से पांचवी क्लास के छात्रों के लिए सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, दोपहर की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक. छठी से आठवीं तक सुबह की पाली में 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक, शाम की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक, नौवीं से बारहवीं तक सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक, शाम की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. एक परीक्षा कक्ष में 24 से अधिक छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली शिक्षा विभाग का नया आदेश- 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए परीक्षा में परफॉर्मेंस जरूरी, तभी मिलेगा...

Delhi Government Schools: एलुमनाई मीट में सफलता की कहानी सुनाएंगे पूर्व छात्र, जानिए कब होगा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.