ETV Bharat / state

दिल्ली में छात्रों और कामकाजी बाहरी लोगों के लिए डीडीए बनाएगा स्टूडियो अपार्टमेंट, मास्टर प्लान को मंजूरी

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:22 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2021 को मंजूरी दे दी है. इसके तहत डीडीए बड़ी संख्या में स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने की तैयारी कर रहा है, जो प्रवासियों एवं पढ़ने वाले युवाओं के लिए किराए के रूप में काम आएंगे. द्वारका, धौला कुआं, ओखला, रोहिणी और दिल्ली विश्वविद्यालय के समीप स्टूडियो अपार्टमेंट, छोटे आकार के फ्लैट बनाने की योजना का मास्टर प्लान में जिक्र किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली की आधारभूत ढांचा में व्यापक बदलाव के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2021 को मंजूरी दे दी है. अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से अगर मंजूरी मिलती है तो दिल्ली में कई बदलाव होंगे. मास्टर प्लान में लोगों को सस्ते घर उपलब्ध कराने के प्रावधान हैं. यह घर 25 से 60 स्क्वायर मीटर के होंगे और ऐसे घरों का मकसद कामकाज की तलाश में अन्य राज्यों से आए लोगों तथा पढ़ाई के लिए जो छात्र दिल्ली आते हैं उन्हें बेहतर आवासीय सुविधा मुहैया कराना है.

प्रवासी और बाहर से पढ़ने एवं रोजगार की तैयारी के लिए दिल्ली आने वालों को सस्ते किराए पर आवास मुहैया कराने के डीडीए ने अपने मास्टर प्लान 2041 में खास योजना पर फोकस किया है. डीडीए बड़ी संख्या में स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने की तैयारी कर रहा है, जो प्रवासियों एवं पढ़ने वाले युवाओं के लिए किराए के रूप में काम आएंगे. जरूरत पड़ने पर डीडीए इस काम में निजी एजेंसी की भी मदद लेगा. यह कम क्षेत्रफल वाले फ्लैट/ स्टूडियो अपार्टमेंट उन स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां पर शैक्षणिक संस्थान है. वर्तमान में अगर दिल्ली की बात करें तो द्वारका, धौला कुआं, ओखला, रोहिणी और दिल्ली विश्वविद्यालय के समीप स्टूडियो अपार्टमेंट, छोटे आकार के फ्लैट बनाने की योजना का मास्टर प्लान में जिक्र किया गया है.

इन स्टूडियो अपार्टमेंट में तमाम तरह की सुविधाएं होंगी.
इन स्टूडियो अपार्टमेंट में तमाम तरह की सुविधाएं होंगी.

दरअसल, मास्टर प्लान 2041 की जनसुनवाई के दौरान यह मामला काफी जोर पकड़ा था कि रोजगार की तैयारी के लिए दिल्ली आने वाले युवाओं को दिल्ली में माहौल नहीं मिल पाता. उन्हें किराए का घर ढूंढने में मुश्किल होती है. मास्टर प्लान 2041 में प्रावधान किया गया है कि ऐसे युवाओं और लोगों को सुविधा के लिए छोटे आकार के फ्लैट, स्टूडियो अपार्टमेंट विकसित किए जाएं, जिसे ड्राफ्ट मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. यह बहुमंजिला स्टूडियो अपार्टमेंट तमाम सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें युवाओं को पढ़ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का बेहतर माहौल मिल सके. डीडीए इन अपार्टमेंट्स को बिक्री के बजाय किफायती किराए पर देगा.

डीडीए के पास रोहिणी, नरेला, द्वारका, सीरसपुर समेत अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में फ्लैट तैयार है, जो गत वर्षों में डीडीए ने आवासीय स्कीम के तहत आम लोगों के लिए निकाले थे, लेकिन इन फ्लैटों के साइज छोटे होने के चलते आम लोगों ने इसे लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. डीडीए इसे स्टूडियो अपार्टमेंट के तौर पर इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. इनमें से कुछ फ्लैटों को डीडीए स्टूडियो अपार्टमेंट में परिवर्तित कर सकता है. स्टूडियो अपार्टमेंट पीजी कल्चर को भी आगे बढ़ाएगा. प्राधिकरण इनमें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगा. इसमें इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि इन स्थानों से बेहतर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, डीटीसी टर्मिनल, मेट्रो स्टेशन आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, जिससे युवा, छात्र आसानी से वहां पहुंच सके.

ये भी पढे़ंः AAP-BJP Face to Face: मनीष सिसोदिया के नाम बच्चों की चिट्ठी को लेकर AAP-BJP आमने सामने

डीडीए ने मास्टर प्लान में सस्ते पर किराए घर उपलब्ध कराने पर खासा जोड़ दिया है. जहां घरों की जरूरत को पूरा करने के लिए सर्विस अपार्टमेंट हॉस्टल स्टूडेंट हाउसिंग वर्कर हाउसिंग जैसी सुविधाएं होंगी. बता दें कि मास्टर प्लान एक तरह से दिल्ली के विकास का रोड मैप है. इसमें तय किया जाता है कि दिल्ली में विकास कैसे होगा. इसमें भविष्य के 20 साल में क्या बदलाव होने जा रहे हैं, इन सब का ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है. पिछला मास्टर प्लान 2021 तक मान्य था. नया मास्टर प्लान 2021 के अंत तक आ जाना चाहिए था लेकिन इसे बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कोरोना की वजह से इसके तैयार करने से पहले बैठकें आदि होनी थी वह नहीं हो पाई. जिस वजह से 2 साल की देरी से नए मास्टर प्लान 2041 के ड्राफ्ट को फिलहाल मंजूरी दी गयी है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत में बेल की लगाई अर्जी, कल सुनवाई संभव

Last Updated :Mar 3, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.