ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घण्टे में 123 कोरोना केस और 4 की मौत, रिकवरी दर 98.1 फीसदी

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:23 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 123 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं 4 मरीजों की मौत हुई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब हजार से नीचे है. वहीं अब होम आइसोलेशन में 500 से भी कम कोरोना मरीज हैं.

delhi  covid health bulletin report
दिल्ली में कोरोना केस

नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले लगभग एक हफ्ते से 150 के करीब थे, लेकिन आज इसमें और कमी आई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी फिर से 1200 से नीचे आ गया है. वहीं संक्रमण दर भी बीते दिन के 0.26 फीसदी से घटकर 0.19 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.18 फीसदी है.

रिकवरी रेट 98.01 प्रतिशत
कोरोना रिकवरी की बात करें तो यह लगातार चौथे दिन 98.01 फीसदी है. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 123 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,35,916 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.73 फीसदी पर आ गई है.

24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत
बीते 24 घंटों के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि बीते दिन यह आंकड़ा 2 था. गौरतलब है कि नए साल में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार 10 से नीचे है. मौत के मामलों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10 हजार 877 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली के अभी 1.71 फीसदी है.

होम आइसोलेशन में 471 मरीज
रिकवरी की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 151 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6 लाख 23 हजार 865 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कुछ कमी हुई है. अभी दिल्ली में कुल 1 हजार 174 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं इनमें से 471 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.

एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा टेस्ट
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें तो आज इसकी संख्या में बड़ी कमी दिख रही है. कंटेनमेंट जोन्स का आंकड़ा घटकर अब 977 हो चुका है. वहीं बीते 24 घण्टे में 63 हजार 322 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 39 हजार 543 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 23,779 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 10 लाख 90 हजार 914 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.