ETV Bharat / state

421 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:59 PM IST

लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है. ये संख्या अब 421 पर पहुंच गई है.

delhi containment zones
दिल्ली कंटेनमेंट जोन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दिन के दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में कोरोना के 2889 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घण्टे के दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी 106 की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बढ़े

21 जून के बाद 175 नए हॉट स्पॉट

27 जून के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 315 कंटेंमेंट जोन थे, लेकिन बीते दिन दिल्ली सरकार की ओर से भेजी गई कंटेंमेंट जोन की सूची के मुताबिक अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 421 हो चुकी है. इस सूची के मुताबिक 21 जून के बाद से दिल्ली में 175 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं.

दक्षिणी पश्चिमी जिले में सबसे ज्यादा संख्या

दिल्ली में अभी अलग-अलग जिलों की बात करें, तो सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन दक्षिणी पश्चिमी जिले में हैं. यहां 80 जगहों को कोरोना का हॉट स्पॉट माना गया है. इसके अलावा, उत्तरी दिल्ली में 59, नई दिल्ली में 21, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 28, पश्चिमी दिल्ली में 25, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 32, दक्षिणी दिल्ली में 56, शाहदरा में 38, पूर्वी दिल्ली में 33, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 9 और सेंट्रल दिल्ली में 40 कंटेंमेंट जोन हैं.



अब तक 87 डी-कंटेन

बढ़ते हॉट स्पॉट्स से इतर, कंटेनमेंट जोन लगातार डी-कंटेन भी हो रहे हैं. कंटेंमेंट जोन में लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर ठीक होने के बाद उसे डी-कंटेन कर दिया जाता है. अब तक ऐसे 87 कंटेनमेंट जोन डी-कंटेन हो चुके हैं.

इसलिए बढ़ी संख्या

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई डॉ. वीके पॉल कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने नया कोविड रेस्पॉन्स प्लान तैयार किया है. इसके मुताबिक कंटेनमेंट जोन की री-मैपिंग और री-डिजाइनिंग की जा रही है. यही कारण है कि बीते कुछ दिनों में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.