ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: संक्रमण दर में बड़ी गिरावट, आज आए सिर्फ 1072 मामले

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:04 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:12 PM IST

दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate) डेढ़ फीसदी के पास पहुंच गई है. वहीं, रिकवरी दर 97 फीसदी को पार कर गई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोराना (Delhi Corona) से बृहस्पतिवार को सामने आया मौत का आंकड़ा 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 16 हजार हो गई है.

Corona infection rate in delhi
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण (Corona infection rate) दर में बृहस्पतिवार को बड़ी गिरावट दिख रही है. यह दर घटकर 1.53 फीसदी पर आ गई है, जो 24 मार्च के बाद से सबसे कम है. 24 मार्च को संक्रमण दर 1.52 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर में भी बृहस्पतिवार को बड़ी कमी आई है. यह दर 1.15 फीसदी हो गई है, जो 30 मार्च के बाद से सबसे कम है. 30 मार्च को यह दर 1.12 फीसदी थी. कोरोना रिकवरी (Corona recovery) की बात करें, तो आज यह दर 97.17 फीसदी है.

health bulletin
हेल्थ बुलेटिन



ये भी पढ़ें-घटते नए मामलों के साथ कोरोना रिकवरी में हो रहा सुधार, 97 फीसदी पर आया आंकड़ा

सामने आए 1,072 नए मामले

कोरोना रिकवरी की दर बृहस्पतिवार को 30 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है. 30 मार्च को यह दर 97.2 फीसदी थी. दिल्ली (Delhi) में कोरोना टेस्ट (Corona Test) का आंकड़ा बीते कुछ दिनों की तुलना में थोड़ा कम है. बीते दिन के 77,103 के मुकाबले आज 70,068 टेस्ट हुए हैं और 1,072 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा 14,22,549 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 117 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि यह आंकड़ा 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 15 अप्रैल को एक दिन में 112 मौत हुई थी.

अब तक 23,812 मरीजों की मौत

बृहस्पतिवार की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली (Delhi) में कोरोना से मौत (Corona Death) का कुल आंकड़ा अब 23,812 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.67 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 3,725 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा, अब 13,82,359 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में बृहस्पतिवार को कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 16,378 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.

24 घंटे में हुए 70 हजार कोरोना टेस्ट

बृहस्पतिवार को सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पांच अप्रैल के बाद से सबसे कम है. पांच अप्रैल को यह संख्या 14,589 थी. वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 8,247 पर आ गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 70,068 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 49,348 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 20,720 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,90,09,274 हो गया है.

Last Updated : May 27, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.