ETV Bharat / state

JEE Main Result: 100 फीसदी अंक लाने वाले आस्तिक नारायण से मिले CM अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : May 1, 2023, 10:56 PM IST

जेईई मेंस की परीक्षा में आस्तिक नारायण ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. आस्तिक दिल्ली सरकार के ईस्ट दिल्ली स्थित राधेश्याम पार्क सर्वोदय बाल विद्यालय के छात्र हैं.

आस्तिक नारायण से मिले CM अरविंद केजरीवाल
आस्तिक नारायण से मिले CM अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: जेईई मेंस की परीक्षा में 100 फीसदी अंक लाने वाले आस्तिक नारायण ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आस्तिक की इस सफलता ने उनके माता-पिता के साथ ही दिल्ली सरकार को भी गौरवान्वित किया है. दरअसल, आस्तिक ईस्ट दिल्ली स्थित राधेश्याम पार्क के सर्वोदय बाल विद्यालय के छात्र हैं. दिल्ली सीएम ने आस्तिक को उनकी सफलता के लिए बधाई दी.

माता-पिता ने की स्कूलों की तारीफ: आस्तिक नारायण के माता-पिता ने दिल्ली सरकार के स्कूलों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में इतनी अच्छी व्यवस्था है. माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे को शिक्षकों और प्रिंसिपल से पूरा सहयोग मिला.

शिक्षक कर रहे हैं अच्छा काम: मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीचर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आस्तिक को बीकमिंग बाबा साहब अंबेडकर नामक किताब भी भेंट की. केजरीवाल ने आस्तिक के माता-पिता से लंबी बातचीत की. इस दौरान माता-पिता ने कहा कि आस्तिक और उसके छोटे भाई को 6वीं तक घर पर ही पढ़ाया. वह इतना मेधावी छात्र हैं कि जब वो 10वीं की पढ़ाई कर रहा था, तब उसे 12वीं के कोर्स की पूरी जानकारी थी. साथ ही केजरीवाल ने जाना कि आस्तिक ने जेईई मेंस की तैयारी कैसे की और भविष्य में वह क्या करना चाहते हैं?

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली सरकार के स्कूल से पढ़कर आस्तिक नारायण ने जेईई मेंस में 100 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. आज आस्तिक और उनके परिवार से मिला. आईआईटी करने के बाद वह यूपीएससी की परीक्षा देकर अफ़सर बनना चाहते हैं, देश की सेवा करना चाहते हैं. बच्चों की इस लगन और कामयाबी पर गर्व होता है. यही तो बाबा साहब और सरदार भगत सिंह जी का सपना था. हमारी कोशिश है कि उनके सपनों को हम पूरा कर पाएं".

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ने वाले आस्तिक नारायण ने जेईई (मेंस) में 100 फीसद अंक हासिल किया है. आस्तिक अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. सोमवार को वह अपने छोटे भाई और माता-पिता के साथ अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गए थे. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.