ETV Bharat / state

CISF मुख्यालय में सामूहिक पदोन्नति समारोह का आयोजन, 2100 सिपाही बने हेड कांस्टेबल

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:11 PM IST

दिल्ली स्थित सीआईएसएफ मुख्यालय( CISF Headquarters ) में शुक्रवार को पदोन्नति (Promotion) समारोह का आयोजन किया गया. महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kumar Saxena) ने पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह के दौरान पदोन्नत बल कर्मियों को रैंक लगाए.

delhi cisf headquarters organized promotion ceremony
पदोन्नति समारोह

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित सीआईएसएफ मुख्यालय (CISF Headquarters ) में पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया. इसके साथ साथ देशभर में स्थित सभी सेक्टर एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों में भी पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया. इसके तहत 2100 सिपाही (soldier) को हेड कांस्टेबल (Head Constable) पद पर पदोन्नत किया गया.

महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kumar Saxena) ने पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह के दौरान पदोन्नत बल कर्मियों को रैंक लगाए. इस अवसर पर अरविन्द दीप, अपर महानिदेशक (उत्तर) और पी. एस. फलनीकर, अपर महानिदेशक ( एपीएस ), प्रतीक मोहंती, महानिरीक्षक (कार्मिक) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

समारोह में उपस्थित पदोन्नत कर्मियों में अत्यधिक गर्व और उत्साह देखा गया. इस प्रेरक कदम को क्रियान्वित करने के लिए बल मुख्यालय के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बल मुख्यालय में आयोजित समारोह में कुछ ही प्रभावित आरक्षकोम को एनसीआर अधीनस्थ इकाईयों एवं आई जी आई इकाई से अलंकरण के लिए आमंत्रित किया गया था.


ये भी पढ़ें-चांदनी चौक: मेट्रो स्टेशन पर गलती से दूसरे का बैठ उठाकर चली गई महिला, CISF ने लौटवाया


मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टनसिंग और सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए आमंत्रित आरक्षकों को एस के सक्सेना, महानिदेशक, द्वारा प्रधान आरक्षक ( जनरल ड्यूटी ) के पद पर अलंकृत किया गया. साथ ही देश में स्थित सभी सेक्टर एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों में भी इसी प्रकार से बलकर्मियों को पदोन्नत किया गया.

ये भी पढ़ें-डाबड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने CPR देकर बचाई यात्री की जान

महानिदेशक ने कहा कि अन्य कर्मियों को भी इसी तरह के पदोन्नति के लिए बेहतर बनाने में प्रेरणाश्रोत है. इस प्रकार समग्र बल कर्मियों (force personnel)के मनोबल में संतुष्टि का संचार होता है और वह विभागीय विकास को बढ़ावा देता है. उन्होंने यह भी कहा कि नकारात्मकता के वर्तमान परिदृश्य में, ये पदोन्नति न केवल कर्मियों का मनोबल बढ़ाएगी बल्कि कार्य स्थलों पर सकारात्मक कार्यात्मक वातावरण बनाने में भी मदद करेगी.

ये भी पढ़ें-शिक्षा निदेशालय: जॉइनिंग मिलने के बाद अब जल्द विदा हो सकते हैं गेस्ट टीचर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.