ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को दी खुली बहस करने की चुनौती

author img

By

Published : May 8, 2023, 8:02 PM IST

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करने के कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल को खुली बहस के लिए आगे आने का आह्वान किया है.

Etv BharatD
Etv BharatD

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम अरविंद केजरीवाल को खुली बहस के लिए आगे आने का आह्वान किया है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने बंगले घोटाले के उजागर होने के बाद अपनी आम आदमी की छवि को पूरी तरह खो देने के कारण भारी मानसिक तनाव में प्रतीत होते हैं. इसलिए अपनी सरकार के शराब घोटाले के दो आरोपियों को जमानत देने के कोर्ट के आदेश का बार-बार हवाला देकर बंगला घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

हैरानी की बात है कि खुद अरविंद केजरीवाल और उनके पार्टी के नेता शराब घोटाले से इनकार करने के लिए 2 आरोपियों के जमानत आदेश का तो जिक्र कर रहे हैं, लेकिन मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करने वाले अदालत के आदेश की अनदेखी कर रहे हैं. जिसमें कोर्ट ने सिसोदिया को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड माना है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मनीष सिसोदिया को बार-बार जमानत न मिलने और बंगला घोटाले के कारण सार्वजनिक छवि खराब होने के बाद ऐसा लगता है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जल्द अपनी गिरफ्तारी का डर है. इसलिए यह धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है कि शराब घोटाला नहीं है, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि अगर घोटाला नहीं हुआ तो मनीष सिसोदिया जेल में क्यों हैं?

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- नहीं हुआ कोई शराब घोटाला, भाजपा ने किया पलटवार, पढ़ें

सचदेवा ने कहा है कि ऐसा भी लगता है कि अरविंद केजरीवाल जेल में बंद मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और विजय नैय्यर से डरे हुए हैं. उन्हें पता है कि जिस दिन तीनों में से कोई भी जांच ऐजेंसी के आगे अपना मुंह खोलेगा, उस दिन कोई भी स्वंय केजरीवाल को जेल जाने से नहीं बचा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.